राजस्थान में पैर पसार रहा कोरोना वायरस, जयपुर में मिले सबसे ज्यादा मरीज, 4 महीने का बच्चा भी हुआ संक्रमित

    Corona Update In Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. लंबे समय तक राहत भरे दिनों के बाद अब संक्रमण के मामलों में अचानक से बढ़ोतरी देखी जा रही है. खासतौर पर राजधानी जयपुर एक बार फिर हॉटस्पॉट बनकर सामने आया है.

    Coronavirus cases are increasing in Rajasthan Maximum patients found in Jaipur
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Corona Update In Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. लंबे समय तक राहत भरे दिनों के बाद अब संक्रमण के मामलों में अचानक से बढ़ोतरी देखी जा रही है. खासतौर पर राजधानी जयपुर एक बार फिर हॉटस्पॉट बनकर सामने आया है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कुल 183 एक्टिव केस हैं, जिनमें से अकेले जयपुर से 101 मामले दर्ज किए गए हैं. यह इशारा करता है कि संक्रमण की रफ्तार दोबारा तेज हो चुकी है.

    पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. ये मरीज डूंगरपुर, जयपुर और उदयपुर के विभिन्न अस्पतालों जैसे फोर्टिस, मणिपाल, एसएमएस और आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत से अब तक कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

    12 मरीज अस्पताल में भर्ती, मासूम बच्चा भी संक्रमित

    प्रदेश में इस समय 12 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. इन मरीजों में एक चार महीने का शिशु भी शामिल है, जिसे जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा एम्स जोधपुर, ईएचसीसी, फोर्टिस और आरएनटी उदयपुर जैसे बड़े चिकित्सा संस्थानों में संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.

    जिलेवार स्थिति पर नजर डालें 

    जयपुर – 101

    उदयपुर – 21

    जोधपुर – 15

    चित्तौड़गढ़ व बीकानेर – 8-8

    डीडवाना – 6

    अजमेर व डूंगरपुर – 3-3

    अन्य जिलों से भी कुछ केस दर्ज हुए हैं.

    स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता

    कोरोना मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्य का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. ऑक्सीजन, दवाइयों और अस्पतालों की तैयारियों को फिर से सक्रिय किया गया है. हालांकि अधिकारियों का मानना है कि यह स्थिति अभी चिंता का कारण नहीं है, फिर भी लोगों को सावधानी बरतने, मास्क पहनने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी जा रही है.

    ये भी पढ़ें: फिर डरा रहे कोरोना के आंकड़े, 5755 एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत