Noida Corona Update: नोएडा में कोरोना वायरस एक बार फिर से दस्तक देता नजर आ रहा है. गुरुवार को शहर में कोविड-19 के 5 नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, इन नए मरीजों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं, जिनमें सर्दी, जुकाम और बुखार जैसे सामान्य लक्षण पाए गए हैं.
निजी अस्पतालों में सामने आ रहे नए केस
खास बात यह है कि अधिकतर मामलों की पुष्टि निजी अस्पतालों और लैब्स में की जा रही है. जिला अस्पतालों में अभी तक सीमित जांच हो पा रही है और सरकारी स्तर पर कोरोना जांच व उपचार को लेकर दिशा-निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है. जिला निगरानी अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं.
मरीजों में तीन दिन तक ही दिख रहे लक्षण
जानकारों के अनुसार, संक्रमितों में अधिकतर लक्षण सिर्फ 3 दिन तक दिखाई दे रहे हैं और इसके बाद स्थिति सामान्य हो रही है. अब तक कोई भी मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ है और न ही किसी की तबीयत अचानक बिगड़ी है. हालांकि, सतर्कता बनाए रखने के लिए हर मरीज की नियमित निगरानी की जा रही है.
जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए
कोरोना की संभावित नई वैरिएंट की पहचान के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. छह दिन पहले संक्रमित हुई 55 वर्षीय महिला की दोबारा जांच शुक्रवार को की जानी है. जीनोम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे यह साफ हो सके कि वायरस का कोई नया स्वरूप फैल रहा है या नहीं.
अभी नहीं मिले संपर्क में आए लोगों में लक्षण
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों में फिलहाल संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं, इसलिए उनकी जांच नहीं की गई. हालांकि, यदि लक्षण विकसित होते हैं तो तुरंत सैंपल लेकर जांच की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
नोएडा में एक बार फिर कोरोना के मामले चिंता का विषय बन रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अब भी राज्य सरकार के स्पष्ट दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहा है. मौजूदा हालात में सिर्फ निजी अस्पतालों के जरिए ही संक्रमण की जानकारी सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें: COVID-19 Latest Updates: कोरोना से फिर कांप रही दुनिया, भारत में भी मरीजों की संख्या 1200 पार; 12 लोगों की मौत