प्रयागराज/केरल: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की एक नाबालिग दलित लड़की को बहला-फुसलाकर केरल ले जाने और वहां जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और व्यापक जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता के परिवार ने 28 जून को प्रयागराज के फूलपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों का कहना है कि 8 मई को उनकी 15 वर्षीय बेटी गांव में एक विवाह समारोह में गई थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी.