जैसे-जैसे बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्माता जा रहा है, नेताओं की भागदौड़ और जनसभाओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इसी बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जिसने कांग्रेस खेमे में हलचल मचा दी. कांग्रेस के किशनगंज से सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद को एक जनसभा के दौरान गलती से भाजपा की टोपी पहना दी गई, जिससे वहां मौजूद कार्यकर्ता हैरान रह गए. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
क्या हुआ मंच पर?
घटना सोमवार की है, जब सांसद मोहम्मद जावेद पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया क्षेत्र के दौरे पर थे. वे नरकटियागंज विधानसभा के व्यासपुर चौक पर आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सभा में पहुंचे. वहां कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मंजुबाला पाठक और उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. इसी दौरान मंच पर मौजूद एक महिला नेता ने डॉ. जावेद को शॉल ओढ़ाया और सम्मानस्वरूप टोपी पहनाई. लेकिन चौंकाने वाली बात यह थी कि वह टोपी भाजपा की थी, जिस पर साफ तौर पर ‘कमल’ का निशान बना हुआ था.
बिहार: किशनगंज से कांग्रेस के सांसद मोहम्मद जावेद को पश्चिम चम्पारण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहना दी 'कमल' वाली टोपी। pic.twitter.com/Q2S3XJU4zT
— Rahul Kumar Gaurav (@RahulKrGaurav2) May 19, 2025
कुछ ही पलों में मच गया बवाल
टोपी पहनाने के बाद जब कार्यकर्ताओं की नजर उस पर पड़ी, तो मंच पर अफरा-तफरी मच गई. कांग्रेस समर्थकों ने तुरंत टोपी हटा दी और कुछ क्षणों के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया. खुद सांसद जावेद भी एक पल के लिए स्तब्ध रह गए और टोपी देखकर हैरान रह गए. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सियासी चर्चाएं और अटकलें
घटना के वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में भी इसकी चर्चा तेज हो गई है. कई सोशल मीडिया यूज़र्स इसे किसी राजनीतिक रणनीति या संकेत के तौर पर देख रहे हैं. कुछ लोगों ने यह तक कह दिया कि यह "टोपी कांड" संभावित पार्टी बदलाव की ओर इशारा करता है, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं है.
इस घटना के बाद भी सांसद मोहम्मद जावेद ने अपना दौरा जारी रखा और केदार आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे चुनाव में पार्टी को मज़बूत करें और आश्वासन दिया कि वे पूरे समर्पण के साथ प्रचार अभियान में जुटे रहेंगे.
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को लग सकता है बड़ा झटका, EX IPS आनंद मिश्रा थाम सकते हैं इस पार्टी का दामन