उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज अपने आखिरी दिन पर है. सदन में सरकार के ‘विजन डॉक्यूमेंट’ पर चर्चा जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर अपने जवाब में कहा कि बीते 24 घंटों में कुल 187 वक्ताओं ने अपने विचार रखे, मैं सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओं का धन्यवाद देता हूं.
सदन में बोलते हुए सीएम योगी ने खास तौर पर सपा और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग “कुएं के मेंढक” की तरह हैं, उन्हें अपने परिवार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता. दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन ये लोग अपने परिवार तक ही सीमित रह गए हैं.
विपक्ष पर तंज और विकास की तुलना
सीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार में प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है, जबकि पूर्व की सरकार में अराजकता चरम पर थी. नेता प्रतिपक्ष और सपा के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय पर भी उन्होंने तंज कसा. सीएम ने कहा कि वरिष्ठ नेता अनुभव के बल पर सही बोलते हैं, लेकिन यदि दूसरों के दबाव में बोलते हैं तो बातें ऊपर-नीचे हो जाती हैं.
यहां देखें VIDEO
सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष पर एक शेर के माध्यम से कटाक्ष किया:
"बड़ा हसीन है उनकी जबान का जादू,
लगा के आग बहारों की बात करते हैं.
जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं,
वही नसीब के मारों की बात करते हैं."
योगी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग “कूंप मंडूक” हैं और PDA (परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी) की तरह काम कर रहे हैं. पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन ये लोग अपने परिवार के दायरे में सिमटे हैं.
पूर्व सरकार की आलोचना और यूपी का विकास
सीएम योगी ने कहा कि सपा के समय प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं की कमी, किसानों की परेशानियां, पलायन और गरीब बच्चों की दुर्दशा आम थी. भाई-भतीजावाद और अपराध हावी था. अब अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति लागू है. उन्होंने पीएम मोदी के विजन से शुरू हुई यूपी की विकास यात्रा को याद करते हुए कहा कि 2014 के बाद यूपी ने तेज़ी से विकास किया और 2025 में भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया.
यूपी में संभावनाओं की कोई कमी नहीं, और प्रदेश अब बीमारू नहीं, बल्कि सरप्लस स्टेट के रूप में खुद को स्थापित कर रहा है. सीएम योगी ने कोरोना महामारी के दौरान भी यूपी की विकास दर को नेशनल एवरेज से बेहतर बताया और कहा कि पिछले पांच वर्षों ने प्रदेश को आर्थिक दृष्टि से मजबूती दी है.
यह भी पढ़ें: UP के इस जिले में 31 साल बाद फिर मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानिए आखिर क्यों बंद हुआ था आयोजन