UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा का फूल बरसा कर स्वागत और सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए गुरू तेग बहादुर महाराज ने शहादत दी थी. इस मौके पर सीएम योगी ने अवैध धर्मांतरण का काला कारनामा करने वाले छांगुर बाबा को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
बता दें कि यूपी के बलरामपुर जिले में हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जहां अवैध धर्मांतरण की साजिश को लेकर जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले ने न केवल राज्य, बल्कि देशभर में हलचल मचा दी है. छांगुर बाबा के बारे में अब लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को लेकर कड़ा बयान दिया है और धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.
धर्मांतरण की साजिश का खुलासा
सीएम योगी ने बलरामपुर में हुए धर्मांतरण के मामले की गंभीरता को उजागर करते हुए कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश थी, जिसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए छांगुर बाबा ने धर्मांतरण के लिए अलग-अलग रेट तय किए थे. उनका कहना था कि धर्मांतरण करने के लिए विभिन्न जातियों और समुदायों के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गई थी. इस साजिश में विदेशों से भी धनराशि प्राप्त हो रही थी.
छांगुर बाबा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
योगी आदित्यनाथ ने यह स्पष्ट किया कि धर्मांतरण करने वाले और उसकी साजिश में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, "यह लोग हमारे देश का स्वरूप बिगाड़ने का काम कर रहे थे, लेकिन अब इन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है." सीएम योगी ने आगे कहा, "आप सोचिए, 100 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन अब तक उसके 40 खातों में प्राप्त हुआ है और वह लगातार उस अभियान को बढ़ाने का कार्य कर रहा था. इस रूप में देश का स्वरूप बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. परिस्थितियां बदली हैं, उद्देश्य उनका वही है जो उस समय था, हां, काम का तरीका उन्होंने बदला है."
लखनऊ से दिल्ली तक एक संदेश यात्रा शुरू हुई
सीएम योगी ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल्ली तक एक संदेश यात्रा शुरू की गई. इस यात्रा का उद्देश्य गुरु तेग बहादुर जी महाराज की शहादत को याद करना था, जिन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपनी जान दी थी. यात्रा दिल्ली के उस ऐतिहासिक गुरुद्वारे तक जाएगी, जहां गुरु तेग बहादुर जी ने अपना बलिदान दिया था.
ये भी पढ़ें: पहले रस्सी से बांधा, फिर बुरी तरह पीटा.. शिक्षक ने छात्र को दी तालिबानी सजा, पुलिस ने दर्ज की FIR