गोरखपुरः बारिश की रफ्तार चाहे जितनी तेज हो, अगर सेवा का जज़्बा मजबूत हो तो कोई रुकावट रास्ता नहीं रोक सकती. यही तस्वीर देखने को मिली शनिवार सुबह गोरखपुर में, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मूसलाधार बारिश के बावजूद जनता की समस्याएं सुनने का अपना वादा निभाया.
जनसेवा में भीगा एक सच्चा जनप्रतिनिधि
बारिश शुरू होते ही लोगों को डर था कि शायद आज जनता दर्शन नहीं हो पाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री ने खुद मोर्चा संभाला और महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में जनता दर्शन का आयोजन कराया. यहां करीब 300 फरियादियों से मुलाकात कर उन्होंने न सिर्फ उनकी समस्याएं सुनीं, बल्कि समाधान के स्पष्ट निर्देश भी अधिकारियों को दिए.
हर शिकायत, हर प्रार्थना—सुनवाई तय
बीमार लोगों की मदद को आगे आए मुख्यमंत्री
हर बार की तरह इस बार भी कई लोग गंभीर बीमारियों से जूझते हुए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इलाज से जुड़ी प्रक्रिया में देरी न हो. उन्होंने भरोसा दिलाया — "धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा."
जनता के लिए प्रतिबद्ध, हर मौसम में तैयार
इस पूरी पहल का सबसे बड़ा संदेश यही रहा कि मुख्यमंत्री मौसम की परवाह किए बिना जनता के लिए उपलब्ध हैं. जनता दर्शन उनके लिए सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता से जुड़े रहने का जीवंत माध्यम है.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान से कश्मीर तक भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, जानिए कितनी रही तीव्रता