इस्लामाबाद: पाकिस्तान एक बार फिर ज़मीन के कंपकंपाते झटकों से हिल गया. शनिवार दोपहर करीब 12:17 बजे (भारतीय समय) राजधानी इस्लामाबाद सहित देश के उत्तरी इलाकों में 5.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. यह इस हफ्ते का तीसरा भूकंप है, जिसने लोगों के बीच चिंता और दहशत की लहर दौड़ा दी है.
भूकंप का केंद्र और गहराई
नेशनल सीस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमा के करीब था और यह 94 किलोमीटर गहराई में उत्पन्न हुआ. यह इलाका भूगर्भीय रूप से काफी सक्रिय माना जाता है, जहां अक्सर टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल भूकंप की वजह बनती है.
लोगों में दहशत, घरों से बाहर निकले लोग
तेज झटके इस्लामाबाद, लाहौर, पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे क्षेत्रों में महसूस किए गए. झटके इतने जोरदार थे कि लोग दफ्तरों और घरों से घबराकर बाहर निकल आए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
एक हफ्ते में तीसरा भूकंप!
पाकिस्तान जिस क्षेत्र में स्थित है, वह भारतीय और यूरेशियन टेक्टॉनिक प्लेट्स के टकराव की रेखा पर है. यही वजह है कि यहां अक्सर हलचल बनी रहती है. भूवैज्ञानिक मानते हैं कि छोटे भूकंप ऊर्जा का निकास कर बड़े भूकंपों की संभावना को कम कर सकते हैं, लेकिन बार-बार आ रहे झटके निश्चित रूप से लोगों की मानसिक स्थिति पर असर डालते हैं.
ये भी पढ़ेंः 400 किमी दूर तक फट गई धरती, म्यांमार में विनाशकारी भूकंप पर चौंकाने वाले खुलासे; वैज्ञानिकों ने क्या कहा?