शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में एक मंगलमय आयोजन किया, जिसमें उन्होंने कन्या पूजन की प्रस्तुति विधि पूर्वक की. इस अवसर पर नौ कुल प्रणीत कन्याओं के पैर पखारे गए, उन्हें चुनरी ओढ़ाई गई, आर्शीवाद लिया गया और भव्य आयोजन किया गया.
विधिपूर्वक कन्या पूजन: चरणों की पावन यात्रा
मुख्यमंत्री ने मंदिर के ही आवास परिसर में रसोई से पीतल की परात में जल लेकर कन्याओं के चरण स्नान कराए. इस दौरान उनमें से प्रत्येक को रोक (रोली), चंदन, अक्षत से तिलक किया गया. उसके बाद उन्हें माला पहनाई गई, चुनरी ओढ़ाई गई, और उपहार देकर भावभीनी श्रद्धा से आशीर्वाद लिया गया.
#WATCH गोरखपुर: शारदीय नवरात्रि 2025 की नवमी तिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया। pic.twitter.com/Sx321yYDjE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2025
इसके उपरांत बटुक पूजन की परंपरा निभायी गई. अर्थात् छोटे लड़कों का भी पूजन किया गया. पूजन विधि पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री ने स्वयं प्रसाद परोसने का कर्तव्य संभाला. नियंत्रित संख्या में उपस्थित कन्याओं एवं अन्य बालिकाओं को भोजन कराने के साथ-साथ उपहार व दक्षिणा वितरण भी किया गया.
सीएम योगी के संवेदनशील विचार: नारी शक्ति और मातृशक्ति की महिमा
पवित्र आयोजन के दौरान सीएम योगी ने कहा नवमी तिथि पर आज नौ दुर्गा स्वरूपा पुत्रियों का पूजन कर हमने माँ भगवती की शक्ति का अभिवादन किया है. हमारी सनातन परंपरा नारी शक्ति को सर्वोच्च सम्मान देती है. मैं प्रदेशवासियों को नवरात्रि की नवमी तिथि की बधाई देता हूँ. माँ भगवती सत्य, समृद्धि और सुरक्षा का आशीर्वाद दें. उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस आयोजन का उद्देश्य धार्मिक भावना और पारंपरिक आस्था को पुष्ट करना है.
सादगी के बीच सौजन्य: हाथों-हाथ प्रसाद परोसना
पूजन के बाद सीएम योगी ने खुद भोजन प्रसाद कन्याओं को हाथों से परोसा. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि थालियों में कोई कमी न हो. अन्य बालिकाओं और बटुकों को भी प्रेम और सम्मानपूर्वक भोजन कराया गया. इस दौरान उनका सौम्य व्यवहार और बच्चों से विनम्र संवाद दर्शनीय रहा. आयोजन स्थल के व्यवस्थाकर्मियों को निर्देश देते भी उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ.
यह भी पढ़ें: 75 साल के बुजुर्ग ने 35 की महिला से रचाई शादी, फिर 12 घंटे बाद हो गई दुल्हे की मौत, कैसे हो गया बड़ा कांड?