Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है. 75 वर्षीय संगरूराम, जिन्होंने हाल ही में 35 साल की महिला मनभावती से शादी की थी. शादी के ठीक अगले दिन संदिग्ध हालात में मौत हो गई.
दूसरी शादी का फैसला
संगरूराम की पहली पत्नी की मौत को एक साल हो चुका था. कोई संतान नहीं थी, और वे अकेले जीवन गुज़ार रहे थे. उन्होंने जीवन के अंतिम पड़ाव में एक हमसफर चुनने का फैसला किया और तीन बच्चों की मां मनभावती से कोर्ट मैरिज कर ली. बाद में दोनों ने गांव के मंदिर में भी विवाह संस्कार निभाया. मनभावती का दावा है कि संगरूराम ने शादी से पहले वादा किया था कि वे अपनी जमीन उनके नाम करेंगे और तीनों बच्चों के लिए 1-1 लाख रुपये जमा करेंगे. इसी भरोसे पर उन्होंने शादी के लिए हामी भरी.
शादी की रात के बाद जो हुआ
मनभावती के अनुसार, शादी के बाद दोनों ने सामान्य रूप से खाना खाया और सोने चले गए. संगरू ने बच्चों को अपने पास लिटाया और पत्नी को बेटी के साथ अंदर जाने को कहा. अगली सुबह उन्होंने खुद आकर पत्नी को जगाया. लेकिन कुछ ही देर में तख्त पर लेटे संगरूराम की गर्दन अचानक झूल गई, और वह बेसुध हो गए. मनभावती ने तत्काल गांव के एक युवक आज़ाद को फोन किया और डॉक्टर बुलाने को कहा. डॉक्टर और आज़ाद मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक संगरूराम की हालत गंभीर हो चुकी थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अंतिम संस्कार पर भी हुआ विवाद
शादी के अगले ही दिन संगरूराम की मौत की खबर दिल्ली तक पहुंच गई, जहां उनके बड़े भाई मंगरूराम का परिवार रहता है. भतीजों ने शव का अंतिम संस्कार रुकवा दिया और खुद गांव के लिए रवाना हो गए. अब मामला और पेचीदा हो गया है.
ये भी पढ़ें: कर्ज चुकाना था... ऑनलाइन गेम में गंवाए 5 लाख तो रचा खुद की किडनैपिंग का फिल्मी ड्रामा, ऐसे खुली पोल