लखनऊ: देश को नया उपराष्ट्रपति मिल चुका है और इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर को भारतीय लोकतंत्र की परिपक्वता और जनभावनाओं के सम्मान का प्रतीक बताया.
उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान प्रक्रिया मंगलवार को दिन में पूरी की गई थी. सभी सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए देश के अगले संवैधानिक प्रतिनिधि का चयन किया. शाम को जैसे ही वोटों की गिनती पूरी हुई, राधाकृष्णन की जीत का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया, जिसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया.
सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर विजयी एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी. उन्होंने अपने संदेश में लिखा है कि भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को हार्दिक बधाई. राष्ट्र के प्रति आपकी अटूट निष्ठा, दृढ़ प्रतिबद्धता और समृद्ध अनुभव भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सशक्त एवं उज्ज्वल बनाएगा.
केशव मौर्य का भी आया संदेश
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी उपराष्ट्रपति पद पर एनडीए उम्मीदवार की जीत पर संदेश आया है. उन्होंने कहा कि भारत गणराज्य के 15वें उप राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर सीपी राधाकृष्णन जी को हृदयतल से बधाई. आपके सफल कार्यकाल की मंगलकामनाएं करते हैं. आपकी सहजता और सरलता सदैव प्रेरणादायी रही है. विश्वास है कि आपके दूरदर्शी मार्गदर्शन और संवेदनशील नेतृत्व में राष्ट्र नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा.
ब्रजेश पाठक ने भी दी बधाई
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी सीपी राधाकृष्णन की जीत पर बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सीपी राधाकृष्णन जी को भारत के उप-राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं अभिनंदन. हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन और दूरदर्शिता से राष्ट्र की विकास यात्रा और अधिक गति एवं ऊंचाइयां प्राप्त करेगी.
ये भी पढ़ें: RSS से पुराना नाता, 2 बार सांसद बने... कौन हैं नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन? जानें उनका सियासी सफर