सपा सांसद रामगोपाल यादव के बयान पर भड़के सीएम योगी, कहा - सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं...

    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति का उल्लेख करते हुए एक विवादित बयान दिया है. यह बयान राजनीतिक गलियारों में तो भूचाल ले ही आया, लेकिन सबसे तीखी प्रतिक्रिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आई.

    cm yogi Adityanath on Ram Gopal Yadav Wing Commander Vyomika Singh
    File Image Source ANI

    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति का उल्लेख करते हुए एक विवादित बयान दिया है. यह बयान राजनीतिक गलियारों में तो भूचाल ले ही आया, लेकिन सबसे तीखी प्रतिक्रिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आई.

    सीएम योगी ने सपा नेता को घेरा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बयान को न सिर्फ शर्मनाक करार दिया, बल्कि इसे भारतीय सेना के सम्मान और 'राष्ट्रधर्म' के खिलाफ बताया. उन्होंने अपने आधिकारिक X अकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है." योगी ने सपा नेता की सोच को संकुचित बताते हुए कहा कि इस प्रकार का बयान न केवल सेना के गौरव का अपमान है, बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए भी खतरा है.

    "संकुचित सोच और तुष्टिकरण की राजनीति"

    मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि "यह वही सोच है जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रभक्ति को भी जातियों में बांटने का दुस्साहस करती है." उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता इस तरह की 'विकृत जातिवादी मानसिकता' को कभी स्वीकार नहीं करेगी और उचित जवाब देगी.

    सीएम योगी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि, "समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है. यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है. इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी."

    रामगोपाल यादव ने क्या कहा था?

    इस पूरे विवाद की शुरुआत समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव के उस बयान से हुई जिसमें उन्होंने विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति का सार्वजनिक तौर पर उल्लेख किया. दरअसल, वे मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई कथित टिप्पणी का विरोध कर रहे थे, लेकिन अपनी बात कहते हुए उन्होंने न केवल व्योमिका सिंह की जाति बता दी, बल्कि एयर मार्शल ए.के. भारती की भी जातीय पृष्ठभूमि को सार्वजनिक कर डाला.

    उन्होंने कहा कि, "विजय शाह को न तो व्योमिका सिंह की जाति का पता था, न ही एयर मार्शल ए.के. भारती के बारे में जानकारी थी. वरना वे उनके साथ भी दुर्व्यवहार करते. व्योमिका सिंह हरियाणा के (जातिसूचक शब्द) समुदाय से हैं, और एयर मार्शल भारती पूर्णिया के यादव हैं. तीनों पीडीए परिवार के हैं."

    ये भी पढ़ें: यूपी के गन्ना किसानों की आने वाली है मौज, योगी सरकार तैयार कर रही ये खास प्लान