'हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया, दोषियों को यूपी छोड़ना होगा...', संभल हिंसा रिपोर्ट पर बोले CM योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में आयोजित एक विशाल जनसभा के दौरान विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला और राज्य में विकास, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की नई तस्वीर पेश की. संभल दंगों पर न्यायिक आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियों को कठघरे में खड़ा किया.

    CM Yogi Adityanath First statement on Sambhal riot report
    Image Source: Social Media

    प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में आयोजित एक विशाल जनसभा के दौरान विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला और राज्य में विकास, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की नई तस्वीर पेश की. संभल दंगों पर न्यायिक आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियों को कठघरे में खड़ा किया. सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस की सरकारों के दौरान हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया था और दंगे कराकर कई इलाकों को हिंदू विहीन करने की कोशिश की गई थी, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार में ऐसे लोगों को प्रदेश से पलायन करना पड़ेगा.

    "आज प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है"

    उन्होंने कहा कि संभल रिपोर्ट में साफ सामने आया है कि पहले के शासनकाल में योजनाबद्ध तरीके से दंगे कराए जाते थे. हिंदुओं को निशाना बनाकर उनके पलायन की साजिश होती थी, लेकिन आज प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है. गुंडा, माफिया और दंगाई प्रदेश छोड़ चुके हैं. सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश तुष्टिकरण की राजनीति से बाहर निकलकर संतुष्टीकरण और सशक्तिकरण की ओर आगे बढ़ रहा है.

    तो यमराज उसका इंतजार कर रहे होंगे...

    मुख्यमंत्री ने नवरात्रि और गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए साफ किया कि राज्य में अब अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, अगर किसी बेटी या व्यापारी की सुरक्षा पर किसी ने सेंध डाली तो याद रखना अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार कर रहे होंगे. बेटियों को दहेज लोभियों का शिकार न होना पड़े, इसके लिए हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है.

    "गठबंधन कर रहा देश को तोड़ने की साजिश" 

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस ने अपने शासन में कुछ नहीं किया, केवल तुष्टिकरण की राजनीति की. भारत विरोधी गठबंधन (इंडिया गठबंधन) देश को तोड़ने की साजिश कर रहा है. कांग्रेस और सपा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर राजनीति की मर्यादा तार-तार कर रहे हैं. सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने नया परिवर्तन देखा है. योजनाओं का लाभ गरीबों और हर वर्ग तक पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि आज मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता हैं और भारत को वैश्विक पहचान दिला रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: होमगार्ड्स में 44 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती, योगी सरकार ने एनरोलमेंट प्रक्रिया को दी हरी झंडी