सड़कों पर जलभराव दिखा तो अफसरों पर गिरेगी गाज.. CM रेखा गुप्ता का सख्त अल्टीमेटम, बोलीं - अपना काम ठीक से करें..

    राजधानी में भारी बारिश के चलते जलभराव की बढ़ती शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई हैं. उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

    CM Rekha Gupta said Action will be taken against officials if there is waterlogging in Delhi
    File Image Source ANI

    Delhi News: दिल्ली में मानसून की दस्तक ने एक तरफ जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों में जलभराव ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. राजधानी में भारी बारिश के चलते जलभराव की बढ़ती शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई हैं. उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

    जिम्मेदारी तय, अब जवाबदेही जरूरी 

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग में सीवर, गैस और पानी की पाइपलाइनों का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने साफ कहा कि अधिकारियों को पहले से जलभराव संभावित इलाकों की जिम्मेदारी दी गई है. अगर अब भी कहीं से पानी भरने की खबर आती है, तो उस क्षेत्र के जिम्मेदार अफसर पर सीधे कार्रवाई की जाएगी. सीएम रेखा ने सख्त लहजे में कहा कि "मैं चाहती हूं कि अधिकारी समय से पहले तैयारी करें और हालात को काबू में रखें. लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है."

    मिंटो ब्रिज का उदाहरण देकर जताई गंभीरता

    सीएम रेखा गुप्ता ने मिंटो ब्रिज अंडरपास का उदाहरण देते हुए बताया कि पिछले महीने वहां जलभराव की वजह से परेशानी बढ़ी थी. इस मामले में दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की गई थी. यह दर्शाता है कि सरकार अब चेतावनी नहीं, कार्रवाई के रास्ते पर है.

    झुग्गीवासियों को दिया भरोसा

    वहीं, सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी की ओर से झुग्गी बस्तियों को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक झुग्गीवासियों को स्थायी आवास नहीं दिए जाते, तब तक कोई झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि, "मैं झुग्गीवासियों से वादा करती हूं कि आपको पक्के मकान मुहैया कराए जाएंगे और तब तक आप अपनी झुग्गियों में सभी सुविधाओं के साथ सुरक्षित रहेंगे."

    ये भी पढ़ें: फिर दस्तक दे रहा कोरोना, दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़े मामले; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट