झुग्गी बस्तियों में रहने वालों के लिए खुशखबरी, CM रेखा गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान, 700 करोड़ के बजट से बनेंगे नए घर

    दिल्ली में झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास को लेकर सरकार ने एक बार फिर साफ शब्दों में कहा है कि किसी भी झुग्गी या झुग्गी बस्ती को तोड़ा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह बात शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के हैदरपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण के मौके पर स्पष्ट की.

    CM Rekha Gupta made announcement new houses will be built with a budget of 700 crores
    File Image Source ANI

    Delhi News: दिल्ली में झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास को लेकर सरकार ने एक बार फिर साफ शब्दों में कहा है कि किसी भी झुग्गी या झुग्गी बस्ती को तोड़ा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह बात शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के हैदरपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण के मौके पर स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर झुग्गी बस्तियों के डेमोलेशन की अफवाहें फैला रहे हैं, वे पूरी तरह गलत हैं. सरकार ने इन इलाकों के बेहतर विकास के लिए 700 करोड़ रुपये का बजट भी सुनिश्चित किया है.

    "अब यह सरकार रुकने वाली नहीं"

    मुख्यमंत्री ने 100 दिनों के कार्यकाल का संक्षिप्त रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस दौरान विकास के साथ-साथ जन समस्याओं के समाधान के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि षडयंत्र करने वाले सुन लें कि अब यह सरकार रुकने वाली नहीं है. हर घर को पानी, उनको बेहतर सुविधाएं, मजबूत सड़कें, साफ पर्यावरण और यमुना जी की सफाई हमारा लक्ष्य है और इस लक्ष्य पर हम काम कर रहे हैं.

    नई सीवर लाइनों का शिलान्यास

    हैदरपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें नई सीवर लाइनों का शिलान्यास खास तौर पर उल्लेखनीय रहा, जो हैदरपुर बस स्टैंड से लेकर शालीमार गांव चौक तक फैली हुई हैं. आयुर्वेदिक झुग्गी क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही सीवर समस्या को अब दूर करने के लिए इन नई लाइनों को मुख्य नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है, जिससे जलभराव और गंदगी जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी.

    आउटर रिंग रोड का किया उद्घाटन

    इसके अलावा, हैदरपुर गांव की मुख्य सड़क पर जलभराव रोकने के लिए नई नाली का निर्माण भी शुरू किया गया है, जिसकी लागत लगभग 58 लाख रुपये है. मुकरबा चौक से मधुबन चौक तक 13 करोड़ रुपये की लागत से बन रही आउटर रिंग रोड का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ देर रात किया. उन्होंने मैक्स अस्पताल के सामने नालों की गाद सफाई और उन्हें ढकने का काम भी पूरा होने की जानकारी दी.

    गैस पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू

    नई पानी की पाइपलाइनों का लोकार्पण भी इस मौके पर किया गया, जिससे स्थानीय लोगों को साफ और नियमित पानी की सप्लाई मिलेगी. साथ ही, वार्ड 55 में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है, ताकि घर-घर तक पाइप गैस की सुविधा पहुंचाई जा सके. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार हर घर तक साफ पानी, बेहतर सड़कें, स्वच्छ पर्यावरण और यमुना नदी की सफाई के लिए प्रतिबद्ध है और इन सभी परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में जुटी है.

    ये भी पढ़ें: सड़कों पर जलभराव दिखा तो अफसरों पर गिरेगी गाज.. CM रेखा गुप्ता का सख्त अल्टीमेटम, बोलीं - अपना काम ठीक से करें..