मैं सदमे में थी... खुद पर हुए अटैक के बाद CM रेखा की पहली प्रतिक्रिया, हमले को बताया कायराना कोशिश

    राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर उनके सिविल लाइंस स्थित आवास में जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया. मुख्यमंत्री को मामूली चोटें आई हैं और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

    CM Rekha Gupta first reaction after the attack
    Image Source: ANI

    नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर उनके सिविल लाइंस स्थित आवास में जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया. मुख्यमंत्री को मामूली चोटें आई हैं और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. इस हमले ने न केवल प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि सुरक्षा प्रोटोकॉल की गंभीर खामियों को भी उजागर कर दिया है. वहीं इस हमले के बाद सीएम रेखा गुप्ता की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने ने इसे सिर्फ अपने ऊपर हमला नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं को हल करने की उनकी प्रतिबद्धता पर 'कायराना कोशिश' बताया है.

    हमले के बाद सीएम रेखा की पहली प्रतिक्रिया

    सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पोस्ट में लिखा, आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है. स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, परन्तु अब बेहतर महसूस कर रही हूँ. मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करती हूँ कि कृपया मुझसे मिलने के लिए परेशान न हों. मैं बहुत जल्द ही आपके बीच काम करती हुई दिखाई दूँगी.

    उन्होंने आगे लिखा कि, ऐसे हमले मेरे हौसले और जनता की सेवा के संकल्प को कभी तोड़ नहीं सकते. अब मैं पहले से कहीं अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ आपके बीच रहूँगी. जनसुनवाई और जनता की समस्याओं का समाधान पहले की तरह ही गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा. आपका विश्वास और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है. आपके अपार स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ.

    हमलावर की पहचान और पुलिस की जांच

    दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया के रूप में की है, जो गुजरात के राजकोट का निवासी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मानसिक रूप से असंतुलित प्रतीत हो रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि मेडिकल जांच के बाद ही हो सकेगी. आरोपी से पूछताछ जारी है, और उसके आपराधिक रिकॉर्ड तथा किसी राजनीतिक संपर्क की भी जांच की जा रही है. घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर और मुख्य सचिव घटनास्थल पर पहुंचे. गृह मंत्रालय को भी पूरी जानकारी दे दी गई है.

    ये भी पढ़ें: Delhi: दरियागंज में इमारत ढहने से तीन मजदूरों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी