मधुबनी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य के पूर्व मंत्री स्व. हरि प्रसाद साह की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने कुल 650 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया, जो क्षेत्र के समग्र विकास को नई दिशा देंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनता से भावनात्मक जुड़ाव भी व्यक्त किया और उनके योगदान को याद किया.
स्व. हरि प्रसाद साह की प्रतिमा का अनावरण
मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड में मुख्यमंत्री ने स्व. हरि प्रसाद साह की प्रतिमा का अनावरण किया. हरि प्रसाद साह ने 2002 में लौकही विधानसभा से चुनाव जीतकर मंत्री पद पर कार्य किया था. 2011 में एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में उनका निधन हो गया. उनके योगदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों को यह संदेश दिया कि इस प्रतिमा स्थल से उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा और यह लोगों के दिलों में हमेशा जिन्दा रहेगा.
650 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 650 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें जल संसाधन, नगर विकास, पुल निर्माण और पर्यटन विभाग की महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं. यह योजनाएं खासकर बाढ़ प्रबंधन, सिंचाई व्यवस्था, आवागमन और पर्यटन को लेकर केंद्रित हैं, जो क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएंगी.
जल संसाधन विभाग की योजनाएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग की 264.93 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया, जिसके तहत कमला नदी, पुरानी कमला, मरनी कमला और जीवछ नदियों को पुनर्जीवित किया जाएगा. इससे बाढ़ नियंत्रण में मदद मिलेगी और सिंचाई की क्षमता बढ़ेगी. इस परियोजना से मधुबनी और दरभंगा जिले के 11 प्रखंडों को फायदा होगा. इसके अलावा, सिंचाई के लिए 161.08 करोड़ रुपये की एक और योजना बनाई गई है, जिससे लगभग 6089 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का विस्तार होगा.
नगर विकास विभाग की योजना
मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग की 14.53 करोड़ रुपये की योजना का भी शिलान्यास किया, जिसके तहत रामपट्टी जेल के पास एक नया अंतर्राज्यीय बस अड्डा बनाया जाएगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहर में ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या का समाधान करना है. नया बस अड्डा शहर के बाहर बनेगा, जिससे ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और नगरीय विस्तार को गति मिलेगी.
पुल निर्माण निगम की योजना
बिहार पुल निर्माण निगम द्वारा 178 करोड़ रुपये की लागत से जयनगर रेलवे क्रॉसिंग पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जाएगा. वर्तमान में इस क्रॉसिंग पर यात्रियों को यू-टर्न लेकर अतिरिक्त 2-3 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. नए आरओबी बनने से यात्रियों को समय की बचत होगी और जाम की समस्या भी दूर होगी.
पर्यटन विभाग की योजना
पर्यटन विभाग ने 31.13 करोड़ रुपये की योजना के तहत हरलाखी प्रखंड स्थित फुलहर स्थान को विकसित करने का निर्णय लिया है. यह वही पौराणिक स्थल है जहां भगवान राम और देवी सीता का पहला मिलन हुआ था. इस स्थल का विकास होने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.
समयसीमा में गुणवत्ता के साथ विकास
मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन योजनाओं को दिसंबर 2026 से मार्च 2027 तक समयसीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए. उन्होंने इन योजनाओं को बिहार के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया. कार्यक्रम में मंत्री लेसी सिंह भी मौजूद थीं. उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इन योजनाओं से न सिर्फ लौकही, बल्कि पूरे मिथिलांचल को लाभ मिलेगा. उन्होंने पूर्व मंत्री हरि प्रसाद साह के योगदान को भी याद किया और उनके परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार ने बिहार के 13 लाख कर्मचारियों को दी गुड न्यूज़, चुनाव से पहले लिया ये अहम फैसला