Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव से पहले सफाईकर्मियों को CM Nitish Kumar ने दे दिया बड़ा गिफ्ट

    CM Nitish gave a big gift to sanitation workers

    पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नीतीश कुमार की सरकार ने कई बड़े और अहम फैसले लिए हैं. शनिवार को जहां पत्रकारों के लिए पेंशन बढ़ाने का ऐलान किया गया, वहीं रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाई कर्मचारियों के हित में भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. उन्होंने राज्य में सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करने का आदेश दिया, जिसमें खासतौर पर ट्रांसजेंडर समुदाय को भी शामिल किया जाएगा. इस फैसले के साथ ही सरकार ने समाज के वंचित वर्ग को मुख्य धारा में लाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है. इन ऐलानों से यह साफ है कि नीतीश सरकार आगामी चुनावों में राज्य के विभिन्न वर्गों को अपनी ओर आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रही है.