MP News: रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के चाकघाट में आयोजित "विंध्य विकास एवं संकल्प सम्मेलन" में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक दिवसीय दौरे पर हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र को बड़ी विकास योजनाओं की सौगात दी, जिनका उद्देश्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूती देना और रोजगार के नए अवसर तैयार करना है.
सीएम मोहन ने दी ये सौगातें
सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 125 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम टंगहा में एक निजी संस्था द्वारा प्रस्तावित कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला भी रखी. यह प्लांट न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा. मुख्यमंत्री द्वारा 5.1 किलोमीटर लंबी दो नई सड़कों का शिलान्यास किया गया, जिनकी लागत करीब 5 करोड़ 40 लाख रुपये है.
इसके अलावा, टमस नदी पर चिल्ला में 28 करोड़ 96 हजार रुपये की लागत से पुल निर्माण की घोषणा भी की गई. इस पुल से आस-पास के ग्रामीण इलाकों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी. सम्मेलन में एक और बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने ग्राम मझगवां डीही से लठिया तालाब तक 3.8 किमी लंबे पहुंच मार्ग का भी शिलान्यास किया. इस परियोजना पर 3 करोड़ 45 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा और कृषि कार्यों में सहूलियत मिलेगी.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में विकास यज्ञ चल रहा है. विकास का यह कारवां अब रूकेगा नहीं, बल्कि और तेजी से यूं ही चलता रहेगा. विंध्य के विकास में सरकार कोई कसर नहीं रखेगी और हम सब मिलकर विकास परियोजनाओं के जरिए इस क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल देंगे.
"विंध्य क्षेत्र पूरे देश को रोशन करने में अग्रणी"
विंध्य क्षेत्र न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश को रोशन करने में अग्रणी है. इस क्षेत्र ने विद्युत उत्पादन, सोलर पॉवर प्रोडक्शन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. ऊर्जा उत्पादन में धनी यह क्षेत्र सच्चे अर्थों में देश की ऊर्जा धानी बनने की ओर अग्रसर है.
औद्योगिक विकास की गतिविधियां तेजी से जारी हैं. बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए त्योंथर को भी उद्योगों की सौगात मिल रही है. आज त्योंथर में 162 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ है. उन्होंने तीन उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिये भूमि आवंटन पत्र प्रदान किए.
ये भी पढ़ें: सावधान! मध्य प्रदेश में इस जानलेवा बीमारी ने फैलाई दहशत, ऐसे लक्षण दिखें तो तुरंत हो जाएं अलर्ट