क्या आपकी भी फ्लाइट हो गई रद्द? रेलवे बनेगी आपका सहारा! 37 ट्रेनों में बढ़ाए गए 116 कोच

    Railway Special Trains: अहमदाबाद, दिल्ली और देश के कई बड़े रूट्स पर इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बाद हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं. अचानक बढ़े दबाव और सीमित विकल्पों को देखते हुए भारतीय रेलवे आगे आया है और यात्रियों को तुरंत वैकल्पिक सुविधा देने के लिए विशेष कदम उठाए हैं.

    Railway Special Trains Started amid indigo disruption know details here
    Image Source: ANI

    Railway Special Trains: अहमदाबाद, दिल्ली और देश के कई बड़े रूट्स पर इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बाद हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं. अचानक बढ़े दबाव और सीमित विकल्पों को देखते हुए भारतीय रेलवे आगे आया है और यात्रियों को तुरंत वैकल्पिक सुविधा देने के लिए विशेष कदम उठाए हैं. रेलवे ने न सिर्फ स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं, बल्कि प्रीमियम रूट्स पर ट्रेनों की क्षमता भी बढ़ा दी है, ताकि लोग बिना परेशानी अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.


    अहमदाबाद से दिल्ली की यात्रा सबसे अधिक प्रभावित हुई है, क्योंकि फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण यात्रियों को किसी अन्य माध्यम से टिकट नहीं मिल पा रही थी. इस स्थिति को देखते हुएपश्चिम रेलवे ने ऑन-डिमांड आधार पर साबरमती–दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. कुल चार फेरों के लिए यह सेवा उपलब्ध रहेगी. 

    चलाई गई स्पेशल ट्रेन

    ट्रेन संख्या 09497 साबरमती से 7 और 9 दिसंबर को रात 22:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 15:15 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 09498 दिल्ली से 8 और 10 दिसंबर को रात 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12:20 बजे साबरमती पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गाँव और दिल्ली कैंट पर ठहरेगी. गाड़ी में एसी 3-टियर कोच उपलब्ध होंगे. यह स्पेशल ट्रेन 925 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. साबरमती से दिल्ली आने में 16 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा, जबकि दिल्ली से साबरमती जाते हुए यात्रा समय 15 घंटे 20 मिनट रहेगा. इस स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 6 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है.

    फ्लाइट रद्द होने के बाद देशभर की ट्रेनों में बढ़ी मांग

    देशभर में फ्लाइट कैन्सिलेशन की वजह से अचानक रेलवे पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है. इसे देखते हुए भारतीय रेल ने विभिन्न क्षेत्रों में चलने वाली 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच शामिल किए हैं. इन नए कोचों के साथ 114 अतिरिक्त ट्रिप्स चलाई जा रही हैं, ताकि सीटों की उपलब्धता बढ़ाई जा सके.साउदर्न रेलवे ने सबसे अधिक क्षमता बढ़ाई है और 18 ट्रेनों में अतिरिक्त चेयर कार और स्लीपर कोच लगाए हैं. नॉर्दर्न रेलवे ने भी आठ प्रमुख ट्रेनों में 3AC और चेयर कार कोच जोड़े हैं, जिससे उत्तर भारत की व्यस्त लाइनों पर दबाव कम होगा. इसी तरह वेस्टर्न रेलवे ने चार हाई-डिमांड ट्रेनों में 3AC और 2AC कोच बढ़ाकर यात्रा को और सुविधाजनक बनाया है.

    पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में भी बढ़ाई जा रही सुविधाएं

    ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने राजेंद्र नगर–नई दिल्ली एक्सप्रेस की क्षमता 6 से 10 दिसंबर के बीच बढ़ा दी है और कई ट्रिप्स में अतिरिक्त 2AC कोच लगाए गए हैं. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भी भुवनेश्वर–नई दिल्ली सेवाओं में 2AC कोच जोड़कर यात्रियों को अधिक विकल्प देने की कोशिश की है. पूर्वी क्षेत्र में ईस्टर्न रेलवे ने 7 और 8 दिसंबर को चलने वाली छह ट्रिप्स में स्लीपर क्लास बढ़ोतरी की है.पूर्वोत्तर क्षेत्र में नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने दो प्रमुख ट्रेनों में 6 से 13 दिसंबर के बीच अतिरिक्त 3AC और स्लीपर कोच जोड़कर यात्रियों की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने में सहायता की है.

    यात्रियों के लिए चार अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें

    बढ़ती यात्रा मांग को देखते हुए रेलवे ने चार और विशेष सेवाएं भी शुरू की हैं. गोरखपुर–आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 7 से 9 दिसंबर के बीच चलेगी. जम्मू क्षेत्र के लिए नई दिल्ली–मॉर्टियर कैप्टन तुषार महाजन वंदे भारत स्पेशल 6 दिसंबर को चलाई जा रही है. दिल्ली–मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल 6 और 7 दिसंबर को उपलब्ध होगी, जबकि हजरत निजामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्पेशल 6 दिसंबर को वन-वे सुविधा के रूप में चलेगी.फ्लाइट रद्द होने के इस दौर में रेलवे की यह व्यवस्था यात्रियों को बेहद राहत पहुंचा रही है. अधिकारियों का कहना है कि स्थिति के अनुसार आगे भी अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं, ताकि हर यात्री सुरक्षित और समय पर अपनी मंज़िल तक पहुंच सके.

    यह भी पढ़ें: कश्मीरी केसर, संगमरमर का... पीएम मोदी ने 'दोस्त' पुतिन को दिए स्पेशल गिफ्ट, जानें क्या है खासियत