CM मोहन यादव का ऐलान, लाडली बहनों को इस दिन मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा, खाते में आएंगे 1500 रुपये

    Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार की तरफ से खास उपहार मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत अगस्त माह की 27वीं किस्त को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है.

    CM Mohan Yadav announced ladli behna yojana 27th installment
    Image Source: ANI

    Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार की तरफ से खास उपहार मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत अगस्त माह की 27वीं किस्त को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. सरकार ने घोषणा की है कि 7 अगस्त को महिलाओं के खाते में एकमुश्त 1500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

    पहले मिलते थे 1250, अब आएंगे 1500 रुपये

    इस बार महिलाओं को योजना के नियमित 1250 रुपये के साथ-साथ 250 रुपये रक्षाबंधन शगुन के तौर पर मिलेंगे. यह राशि राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से ट्रांसफर की जाएगी, जहां से कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ होगा. आमतौर पर यह किस्त हर महीने की 10 तारीख के बाद आती है, लेकिन त्योहार को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इसे पहले जारी करने का निर्णय लिया है.

    1.27 करोड़ महिलाएं होंगी लाभान्वित

    यह राहत प्रदेश की करीब 1.27 करोड़ लाडली बहनों के लिए खास है. शुरुआत में कहा जा रहा था कि राशि दो भागों में दी जाएगी – पहले 250 रुपये और फिर 1250 रुपये. लेकिन अब दोनों रकम एक साथ 7 अगस्त को ट्रांसफर की जाएंगी.

    भाई दूज से हर महीने 1500 रुपये

    सितंबर में लाभार्थियों को 1250 रुपये की 28वीं किस्त मिलेगी, लेकिन अक्टूबर से महिलाओं को हर महीने पूरे 1500 रुपये मिलना शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव पहले ही साफ कर चुके हैं कि इस योजना के तहत राशि में हर वर्ष इजाफा होगा और साल 2028 तक यह राशि बढ़कर 3000 रुपये प्रति माह हो जाएगी.

    कामकाजी महिलाओं को मिलेंगे अलग से 5000 रुपये

    सरकार की एक और घोषणा महिलाओं के लिए खुशखबरी लेकर आई है. जो लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाएं मिल या फैक्ट्री जैसे किसी औद्योगिक संस्थान में काम करेंगी, उन्हें अतिरिक्त 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. इसका मकसद महिलाओं को स्वरोजगार और औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ना है.  

    ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव का सीहोर को बड़ा तोहफा, निवेश के नए प्रस्तावों से बदलेगी शहर की सूरत