राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है. बिजली कर्मियों की सुरक्षा और भविष्य को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम से एक ऐतिहासिक घोषणा की कि अब राज्य के करीब 57,000 बिजली कर्मचारियों को ₹1 करोड़ तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा।
इस स्थिति में मिलेगा ₹1 करोड़ तक का बीमा कवर
इस बीमा योजना का प्रीमियम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा वहन किया जाएगा, जिससे कर्मचारियों या सरकार पर कोई आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। इस योजना के तहत मृत्यु या स्थायी अपंगता की स्थिति में ₹1 करोड़ तक का बीमा कवर मिलेगा. वहीं आंशिक अशक्तता पर ₹80 लाख तक की सुरक्षा दी जाएगी. इसके अलावा ₹10 लाख तक का सामूहिक जीवन बीमा और अन्य आर्थिक सहायता और सुविधाएँ भी शामिल हैं. आपको बता दें कि यह योजना जयपुर, जोधपुर और अजमेर विद्युत वितरण निगमों के अलावा राजस्थान विद्युत प्रसारण और उत्पादन निगमों के कर्मचारियों पर लागू होगी।
सीएम भजनलाल ने लॉन्च किए दो ऐप
सिर्फ बीमा ही नहीं, मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दो उपयोगी मोबाइल एप्स भी लॉन्च किए. ‘जेईएन साइट वेरीफिकेशन एंड एस्टीमेशन ऐप’ और ‘सब स्टेशन मॉनिटरिंग ऐप’ ये एप्स न केवल बिजली कर्मचारियों के काम को सरल बनाएंगे, बल्कि उपभोक्ताओं को पारदर्शी और त्वरित सेवाएं भी उपलब्ध कराएंगे।
'कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता'
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “राज्य सरकार बिजली कर्मियों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कठिन परिस्थितियों में कार्य करने वाले तकनीकी कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” सीएम भजनलाल ने कहा, “डिजिटल तकनीक के माध्यम से हम सेवाओं को पारदर्शी और प्रभावशाली बना रहे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल भारत’ विजन की दिशा में एक सशक्त पहल है।”
आज मुख्यमंत्री निवास पर विद्युत विभाग द्वारा विकसित Digital Applications का शुभारंभ किया। साथ ही विद्युत कर्मचारियों के लिए दुर्घटना बीमा योजना एवं अन्य कल्याणकारी सुविधाओं के संबंध में SBI के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) April 22, 2025
मुझे विश्वास है कि इस सार्थक पहल से विद्युत… pic.twitter.com/14cLHCYyLU
ये भी पढ़ें: भजनलाल सरकार हर घर में लगाएगी स्मार्ट मीटर, 15 पैसे प्रति यूनिट सस्ती मिलेगी बिजली