'मेघवाल जी ने बताया कि योगी देश के सबसे पावरफुल मुख्यमंत्री हैं...' प्रयागराज में बोले CJI गवई

    भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस बी. आर. गवई ने शनिवार को प्रयागराज का दौरा किया और इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में नव-निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग और वकीलों के आधुनिक चेंबर्स का उद्घाटन किया.

    CJI said- Yogi is the most powerful CM of the country
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- X

    प्रयागराज: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस बी. आर. गवई ने शनिवार को प्रयागराज का दौरा किया और इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में नव-निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग और वकीलों के आधुनिक चेंबर्स का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें देश का सबसे "प्रभावशाली और कर्मठ" मुख्यमंत्री बताया.

    जस्टिस गवई ने कहा, "केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुझे बताया कि योगी जी देश के सबसे पावरफुल मुख्यमंत्री हैं. इलाहाबाद की भूमि हमेशा से ही महान और निर्णायक हस्तियों की रही है, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसी परंपरा के प्रतीक हैं."

    सुविधाओं से सुसज्जित नया न्यायिक ढांचा

    इस नई इमारत के उद्घाटन के दौरान, CJI ने इसे "वैश्विक स्तर पर वकीलों के लिए सबसे अत्याधुनिक और भव्य संरचना" बताया. उन्होंने कहा कि यह परिसर सिर्फ वकीलों के लिए नहीं, बल्कि आम वादकारियों के लिए भी सुविधाजनक बनाया गया है.

    CJI गवई ने कहा, "यह भवन आधुनिक न्यायिक प्रणाली का उदाहरण बनेगा. यहां वादकारियों, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष सुविधाओं की योजना बनाई गई है, जिसमें क्रेच जैसी सेवाएं भी शामिल हैं."

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में प्रयागराज को धर्म, ज्ञान और न्याय की भूमि बताया और कहा कि महाकुंभ के सफल आयोजन में इलाहाबाद हाईकोर्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने कहा, "अगर हाईकोर्ट ने कुंभ से पहले किसी जरूरी कार्य पर रोक लगा दी होती, तो यह आयोजन इतनी भव्यता से नहीं हो पाता. कानून का शासन सुशासन की पहली शर्त है और इसमें बार, बेंच और वादकारी सभी की भूमिका अहम है."

    योगी ने वकीलों के लिए बनाए गए नए एसी चेंबर पर व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा, "ये चेंबर आपको ही नहीं, आपकी गर्म बहसों को भी ठंडा करेंगे."

    तेज़ गति से काम करना योगी जी से सीखे- मेघवाल

    इस मौके पर केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्यमंत्री योगी की त्वरित कार्यशैली की प्रशंसा की और कहा कि यदि किसी को समयबद्ध तरीके से काम करना सीखना हो, तो योगी आदित्यनाथ से सीखे.

    इज ऑफ लिविंग की दिशा में यह प्रयास सराहनीय है. प्रयागराज जैसे तीर्थ स्थल पर इतनी सुनियोजित अधोसंरचना एक मिसाल है.

    जस्टिस विक्रम नाथ की अपील

    सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ ने इलाहाबाद बार की प्रशंसा करते हुए कहा, "यह बार एसोसिएशन अत्यंत अनुशासित और ऊर्जावान है. इस इमारत का हर वर्ग पूरी क्षमता से उपयोग करें ताकि यह न्याय प्रक्रिया को और प्रभावशाली बना सके."

    नए परिसर की प्रमुख विशेषताएं:

    • 5 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग, जिसमें 2300 कार और 1500 दोपहिया वाहनों के लिए स्थान.
    • दिव्यांगजनों के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था, बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर.
    • 2300 वकीलों के लिए वातानुकूलित चेंबर्स, साथ में कैंटीन और लाइब्रेरी.
    • सुविधा संपन्न परिसर, जिसमें कॉमन हॉल, रैंप, वाटर और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शामिल.
    • 26 एस्केलेटर और 24 लिफ्ट, जिससे पहुंच आसान हो सके.
    • बैंकिंग सुविधाएं, ग्राउंड फ्लोर पर बैंक शाखा और एटीएम की व्यवस्था.

    ये भी पढ़ें- 'तालियां बजाने के लिए दो हाथ चाहिए, बदले में दुश्मनी मिले तो...', CDS अनिल चौहान की इस बात से कांप उठेगा पाक