केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एक बार फिर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं—लेकिन इस बार वजह कोई बयान नहीं, बल्कि एक शादी समारोह के दौरान हुए हल्के-फुल्के मज़ाक और रस्में हैं. 42 साल की उम्र में अब तक कुंवारे चल रहे चिराग पासवान पर उनके करीबी और परिजन लगातार शादी को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. ऐसे में जब हाल ही में सोनपुर में एक पारिवारिक शादी समारोह में वो पहुंचे, तो वहां कुछ ऐसा हुआ जिसने एक बार फिर चिराग की शादी को चर्चा में ला दिया.
हल्दी की रस्म में चिराग को भी लगाई गई हल्दी
सोनपुर के बरबट्टा गांव में आयोजित इस शादी कार्यक्रम में चिराग पासवान अपनी मां रीना पासवान के साथ शामिल हुए थे. यह शादी उनके जीजा मृणाल पासवान की भांजी प्रतीक्ता प्रकाश जूही की थी. दुल्हन की हल्दी और मटकोर की रस्म के दौरान परिवार की महिलाओं ने चिराग को भी हल्दी और दही का टीका लगाया — जो कि भारतीय परंपरा में शुभ संकेत माना जाता है, खासतौर पर कुंवारों के लिए.
दुल्हन ने खुद किया इशारा, महिलाएं बोलीं – अब जल्द होगी शादी!
रश्मों के दौरान जब चिराग ने दुल्हन को हल्दी लगाई, तो दुल्हन ने चुटकी लेते हुए उन्हें हल्दी लगाने का इशारा किया. वहां मौजूद महिलाओं ने इस मौके को गंवाए बिना चिराग को भी हल्दी और दही का तिलक लगा दिया और उनके जल्दी विवाह की कामना की. हल्दी लगने के बाद चिराग मुस्कुराते रहे, हालांकि वो खुद को इस हंसी-मजाक से बचाने की भी कोशिश करते नजर आए — लेकिन मां के साथ खड़े होने की वजह से ज़्यादा कुछ कह नहीं सके.
शादी को लेकर सवाल अब और गहरे
चिराग पासवान की शादी को लेकर अक्सर मीडिया और सोशल मीडिया पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी इस विषय पर खुलकर बात नहीं की. अब जब उन्हें हल्दी का आशीर्वाद मिल गया है, तो सवाल फिर खड़ा हो गया है—क्या अब चिराग शादी के बंधन में बंधेंगे?
परिवार की भी है यही ख्वाहिश
चिराग के करीबी भी यही चाहते हैं कि अब वह अपने जीवन के इस अहम पड़ाव की ओर कदम बढ़ाएं. हल्दी रस्म के इस वायरल वीडियो के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि शायद अब चिराग के लिए भी शादी की घड़ी करीब है.
यह भी पढ़े: 'भारत के कोने-कोने में है टैलेंट, WAVES समिट में बोले PM मोदी; पढ़ें संबोधन की बड़ी बातें