नई दिल्ली: भारत सरकार ने देश विरोधी प्रचार फैलाने वाले अंतरराष्ट्रीय मीडिया चैनलों पर बड़ी कार्रवाई की है. चीन और तुर्की के सरकारी समर्थित मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व ट्विटर) से हटा दिया गया है. यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर जैसे सुरक्षा अभियानों के बाद पाकिस्तान को समर्थन देने वाले देशों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.