प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर की गूंज सिर्फ सीमाओं तक ही सीमित नहीं रही, इसका सीधा असर अंतरराष्ट्रीय रक्षा बाजार और शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. पाकिस्तान के सहयोगी और हथियार सप्लायर चीन की सबसे बड़ी एविएशन कंपनियों में से एक Avic Chengdu Aircraft को बड़ा झटका लगा है.
J-10 निर्माता कंपनी के शेयरों में 9% गिरावट
Avic Chengdu Aircraft के शेयरों में मंगलवार 13 मई को भारी गिरावट दर्ज की गई. यह कंपनी पाकिस्तान को ‘J-10C फाइटर जेट’ सप्लाई करती है, उसके शेयर 9.31% लुढ़ककर 86.93 युआन पर पहुंच गए. यह गिरावट उस समय आई जब पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश देते हुए कहा कि "जो भारत को ललकारेगा, उसे मिटा दिया जाएगा." एक दिन पहले तक इस कंपनी के शेयर 20% की छलांग लगाकर 95.86 युआन तक पहुंचे थे, लेकिन पाकिस्तान की रणनीतिक विफलता और भारत के ठोस जवाब ने इन शेयरों की हवा निकाल दी.
भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में दिखा विश्वास
जहां चीन की कंपनियां नुकसान में गईं, वहीं भारत की डिफेंस कंपनियों के शेयरों ने उड़ान भरी. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में राफेल फाइटर जेट्स, SCALP क्रूज मिसाइल और HAMMER बम जैसे अत्याधुनिक हथियारों के इस्तेमाल की खबर के बाद फ्रांसीसी कंपनी Dassault Aviation के शेयरों में भी 3% की तेजी आई.
भारतीय निवेशकों ने रक्षा क्षेत्र की कंपनियों में भरोसा जताया, जिससे संकेत मिलता है कि देश की सुरक्षा नीति और सैन्य कार्रवाई पर आम जन और बाजार दोनों का भरोसा बढ़ा है.
पाकिस्तान की ड्रैगन डील का उल्टा असर
चीन से मिले J-10C फाइटर जेट, जिन्हें ‘फीयरस ड्रैगन’ के नाम से प्रचारित किया गया था, पाकिस्तान की रक्षा ताकत के प्रतीक माने जा रहे थे. लेकिन भारत के सटीक जवाब और जमीनी हकीकत के सामने इनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं. इसका सीधा असर चीन की रक्षा कंपनियों पर पड़ा है — China State Shipbuilding Corp के शेयर 4% और Zhuzhou Hongda Electronics के शेयर 6% तक टूटे.
ये भी पढ़ें: चीन ने अपने जिगरी दोस्त पाकिस्तान को दे दिया धोखा, खुद सैटेलाइट तस्वीरें जारी कर दिखाया तबाही का मंजर