बीजिंग: चीन ने सोमवार को भारत के साथ सीमा निर्धारण पर बातचीत जारी रखने की अपनी इच्छा जाहिर की है. चीनी विदेश मंत्रालय ने स्वीकार किया कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद जटिल है और इसे सुलझाने में वक्त लगेगा.
मंत्रालय ने बताया कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए स्पेशल प्रतिनिधि वार्ता का एक प्रभावी सिस्टम तैयार किया गया है. दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर लगातार संवाद चलता रहता है.
सहयोग को भी बढ़ावा देने की इच्छा जताई
चीन ने यह भी कहा कि वह भारत के साथ बातचीत को बनाए रखने और सीमा क्षेत्रों में शांति-स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही सीमा पार सहयोग को भी बढ़ावा देने की इच्छा जताई गई.
भारत और चीन के बीच 2020 की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद सीमा पर तनाव बना रहा, लेकिन अब दोनों पक्ष सीमा विवाद को बातचीत से सुलझाने की कोशिशों को प्राथमिकता दे रहे हैं. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि सीमा विवाद जटिल है, इसलिए इसका समाधान समय लेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत भी इस प्रक्रिया में सहयोग करता रहेगा.
सीमा क्षेत्र में गश्त की अनुमति दी गई
पिछले साल दिसंबर में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने बीजिंग में चीनी विदेश मंत्री वांग यी से वार्ता की थी, जिसमें अक्टूबर 2024 के समझौते को लागू करने पर सहमति बनी. इस समझौते के तहत सीमा क्षेत्र में गश्त और चराई की अनुमति दी गई है.
हाल ही में, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के दौरान चीनी रक्षामंत्री डोंग जुन से मुलाकात की. दोनों मंत्रियों ने सीमा विवाद को व्यवस्थित तरीके से सुलझाने और LAC पर शांति बनाए रखने की जरूरत पर सहमति जताई. इसके अलावा, राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के मुद्दे को भी उठाया और जम्मू-कश्मीर में हुए हालिया हमलों पर चीन को जानकारी दी. उन्होंने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को लेकर भारत की सुरक्षा रणनीति का भी जिक्र किया.
गलवान घाटी में हुई थी हिंसक झड़प
याद रहे, 15 जून 2020 को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद सीमा पर तनाव काफी बढ़ गया था, लेकिन अब दोनों देशों के बीच वार्ता के जरिए विवाद के समाधान की उम्मीद जगी है.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन की तरफ तेजी से बढ़ रहे 50 हजार रूसी सैनिक, इस बड़े शहर पर कब्जा करने की तैयारी! जानें अपडेट