चीन-अमेरिका के बाद भारत ने भी अपने नागरिकों के लिए जारी किया निर्देश, कहा- तेहरान से निकल जाओ

    ईरान और इजराइल के बीच जारी टकराव ने एक बार फिर पश्चिम एशिया को संकट की स्थिति में ला खड़ा किया है. शुक्रवार से शुरू हुई यह जंग अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है.

    China America India issued instructions for its citizens on Israel-Iran War
    रणधीर जायसवाल | Photo: ANI

    ईरान और इजराइल के बीच जारी टकराव ने एक बार फिर पश्चिम एशिया को संकट की स्थिति में ला खड़ा किया है. शुक्रवार से शुरू हुई यह जंग अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. इसी के चलते ईरान की राजधानी तेहरान में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार और भारतीय दूतावास ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.

    भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है, जिसमें तेहरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और पीआईओ (पर्सन्स ऑफ इंडियन ओरिजिन) से अपील की गई है कि यदि संभव हो तो वे सुरक्षित स्थानों की ओर रवाना हो जाएं. दूतावास ने साफ किया है कि जो लोग खुद से शहर छोड़ सकते हैं, उन्हें मौजूदा हालात को देखते हुए तुरंत ऐसा करना चाहिए.

    एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि जिन भारतीयों ने अब तक दूतावास से संपर्क नहीं किया है, वे तत्काल संपर्क स्थापित करें और अपनी लोकेशन व संपर्क नंबर साझा करें. जानकारी के अनुसार, इस समय ईरान में लगभग 10,765 भारतीय नागरिक रह रहे हैं.

    छात्रों को निकाला गया, सीमावर्ती रास्तों से भी निकासी की व्यवस्था

    भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि तेहरान में रह रहे कई भारतीय छात्रों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है. वहीं, बाकी भारतीय नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे स्थानीय हालात को देखते हुए जल्दी से जल्दी शहर छोड़ दें. कुछ नागरिकों को आर्मेनिया की सीमा के जरिए ईरान छोड़ने की सुविधा भी दी गई है. दूतावास ने यह भरोसा दिलाया है कि वह हर संभव सहायता के लिए नागरिकों से संपर्क में बना हुआ है.

    हेल्पलाइन नंबर जारी

    दूतावास ने निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर किसी भी आपात स्थिति में संपर्क किया जा सकता है:

    📞 98 9010144557
    📞 98 9128109115
    📞 98 9128109109

    इसके साथ ही भारत के विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजराइल दोनों में 24x7 कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए हैं, ताकि किसी भी नागरिक को तत्काल मदद मिल सके.

    अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच बढ़ता तनाव

    इस पूरे घटनाक्रम के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक चेतावनी भी चर्चा में है. ट्रंप ने तेहरान को तुरंत खाली करने की सलाह दी है, जिसके बाद भारतीय दूतावास ने भी अपनी एडवाइजरी और अधिक सख्त कर दी. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी एक विवादास्पद बयान दिया है कि अगर अयातुल्ला खामेनेई को मार दिया जाए तो यह युद्ध खत्म हो सकता है.

    पांच दिन से जारी जंग, भारी नुकसान

    यह संघर्ष अब पांचवें दिन में प्रवेश कर चुका है और हालात और भी खराब हो रहे हैं. अब तक के आंकड़ों के अनुसार, इजराइल के हमलों में ईरान के 224 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 1,481 लोग घायल हुए हैं. वहीं, ईरान के जवाबी हमलों में इजराइल के 24 नागरिक मारे गए हैं और 600 से ज्यादा घायल हैं. सोमवार की रात को इजराइल ने तेहरान पर कई हवाई हमले किए, जिसके जवाब में ईरान ने तेल अवीव और हाइफा को निशाना बनाया.

    ये भी पढ़ेंः ईरान की वो एंकर, जिसे इजरायल की मिसाइल भी नहीं डरा पाई; जानिए कौन हैं सहर इमानी, मलबे से उठकर जारी रखा लाइव शो