शादी को हुए थे केवल 5 महीने, पत्नी ने कर दी तलाक की बात, भड़के पति ने किया कुछ ऐसा, जानकर रह जाएंगे दंग

    Karnataka Crime News: कर्नाटक के चिकमंगलूर ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की उसके ही पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी.

    Chikkamagaluru Man kills wife with axe five months after marriage over family dispute
    Image Source: Freepik

    Karnataka Crime News: कर्नाटक के चिकमंगलूर ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की उसके ही पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी. ये हत्या महज पांच महीने पहले हुई शादी के बाद शुरू हुए घरेलू विवाद की खौफनाक परिणीति बन गई. पीड़िता ने कुछ दिन पहले ही पति के खिलाफ थाने में उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी और तलाक लेने की तैयारी कर रही थी.

    पांच महीने पहले हुई थी शादी

    यह घटना चिकमंगलूर जिले के हवल्ली गांव की है. 34 वर्षीय नेत्रवती की शादी पांच महीने पहले नवीन नाम के युवक से हुई थी. शुरुआत से ही दोनों के बीच अनबन चल रही थी. हालात इतने बिगड़ गए कि नेत्रवती शादी के कुछ ही दिनों बाद पति का घर छोड़कर मायके लौट आई थी.

    सुलह की कोशिशें नाकाम

    दोनों परिवारों ने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया. नेत्रवती ने पति से अलग होने का पूरा मन बना लिया था और वह तलाक की अर्जी दाखिल करने की तैयारी कर रही थी. इस बीच, उसने तीन दिन पहले अल्दुर पुलिस स्टेशन में पति के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज करवाई थी.

    शिकायत के बाद पति ने कर दी हत्या

    शिकायत की जानकारी मिलते ही आरोपी नवीन आपा खो बैठा. वह नेत्रवती के मायके हवल्ली गांव पहुंचा, जहां वह घर के पिछले हिस्से में काम कर रही थी. वहां उसने कुल्हाड़ी से पत्नी के गले और छाती पर हमला कर दिया. हमला इतना खतरनाक था कि नेत्रवती लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़ी.

    अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

    परिजन घायल नेत्रवती को तुरंत चिकमंगलूर के मल्लेगौड़ा सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या के बाद से आरोपी नवीन फरार है. अल्दुर पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं. पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है.

    ये भी पढ़ें: Fatehpur News: पैसों के लिए कातिल बन गया सिपाही बेटा, सिर पर ईंट से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट