छत्तीसगढ़ की छात्राओं के लिए खुशखबरी, हर साल सरकार देगी 30000 रुपए, मगर पूरी करनी होगी ये शर्त

    छत्तीसगढ़ सरकार ने बेटियों की पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है. अब राज्य के सरकारी स्कूलों से 10वीं या 12वीं पास करने वाली छात्राओं को अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना के तहत हर साल ₹30,000 की आर्थिक मदद मिलेगी.

    Chhattisgarh launches ₹30,000 Azim Premji Scholarship for higher education of poor girl students
    Image Source: Freepik

    रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने बेटियों की पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है. अब राज्य के सरकारी स्कूलों से 10वीं या 12वीं पास करने वाली छात्राओं को अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना के तहत हर साल ₹30,000 की आर्थिक मदद मिलेगी. यह योजना मुख्यमंत्री विष्णुदेवा साय ने रायपुर में लॉन्च की है, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उम्मीद लेकर आई है.

    मुख्यमंत्री का संदेश: शिक्षा से समाज का विकास

    मुख्यमंत्री विष्णुदेवा साय ने इस अवसर पर कहा कि बेटियों को शिक्षित करना पूरे समाज को शिक्षित करने जैसा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं की उच्च शिक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस स्कॉलरशिप के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को कॉलेज या डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी करने में मदद मिलेगी.

    सीएम ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को मजबूती देगी और समाज में बेटियों को आगे बढ़ने का मौका देगी. सभी कॉलेजों और स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि इस योजना की जानकारी हर छात्रा तक जरूर पहुंचे.

    अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ साझेदारी

    यह योजना अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से शुरू की गई है. मुख्यमंत्री ने फाउंडेशन को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह पहल हजारों छात्राओं के सपनों को पूरा करने में सहायक साबित होगी. पिछले वर्षों में छत्तीसगढ़ ने शिक्षा और विकास के कई क्षेत्रों में प्रगति की है, और इस योजना से आर्थिक बाधाओं के कारण किसी बेटी की शिक्षा अधूरी न रहेगी.

    योजना के लाभार्थी और आवेदन प्रक्रिया

    इस स्कॉलरशिप का लाभ वे छात्राएं उठा सकेंगी जिन्होंने 2025-26 में छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों से 10वीं या 12वीं पास कर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा के पहले वर्ष में दाखिला लिया हो. आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होंगे और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा.

    आवेदन कैसे करें?

    छात्राएं https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship/ वेबसाइट पर जाकर या दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके आवेदन कर सकती हैं. आवेदन की दो तिथियां हैं पहला चरण 10 से 30 सितंबर 2025 तक और दूसरा चरण 10 से 31 जनवरी 2026 तक खुलेगा. फाउंडेशन इस पूरी प्रक्रिया को निःशुल्क संचालित करेगा. अगर किसी प्रकार की धोखाधड़ी या समस्या की जानकारी किसी को लगती है तो वह [email protected] पर भेज सकते हैं. 

    ये भी पढ़ें: बिहार में फाइनल वोटर लिस्ट जारी, जोड़े गए 14 लाख नए मतदाता, ऐसे ऑनलाइन चेक करें अपना नाम