'पीएम मोदी लगातार छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हैं, यह राज्य का सौभाग्य', बोले सीएम विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने कार्यक्रम 'मन की बात' में छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हैं.

Chhattisgarh good fortune that PM Modi constantly mentions the state CM Vishnu Deo Sai
सीएम विष्णु देव साय और पीएम मोदी की पुरानी फोटो | Photo: ANI

रायपुर (छत्तीसगढ़): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 118वें एपिसोड की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में लगातार छत्तीसगढ़ का जिक्र किया है.

क्या बोले विष्णु देव साय?

मुख्यमंत्री ने कहा, "यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने कार्यक्रम 'मन की बात' में छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हैं. पिछले मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बस्तर ओलंपिक का भी जिक्र किया था. आज उन्होंने गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व का जिक्र किया. यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है." 

आपको बता दें कि 'मन की बात' के नए संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से पहले उनके अदम्य साहस को याद किया और कहा कि वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे और साहस उनके स्वभाव में समाया हुआ था. 2025 के पहले मन की बात के 118वें एपिसोड में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को नेताजी के जीवन को गहराई से जानने और देश के प्रति उनके अटूट समर्पण से सीखने के लिए प्रोत्साहित किया. 

'आइए हम उनके जीवन से प्रेरणा लें'

पीएम मोदी ने युवाओं से भारत के विकास और प्रगति में योगदान देने का आग्रह करते हुए कहा, "आइए हम उनके जीवन से प्रेरणा लें." उन्होंने कहा, "यह कहानी आपको किसी फिल्मी दृश्य की तरह लग सकती है. आप सोच रहे होंगे कि इस व्यक्ति में ऐसा साहस दिखाने की क्या क्षमता थी! यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि हमारे देश के महान व्यक्तित्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस थे. अब हम 23 जनवरी को उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाएंगे." 

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में होगी झमाझम बारिश, पंजाब-हरियाणा को लेकर IMD ने की ये भविष्यवाणी