ये है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलती है 125 KM; जानिए कीमत और फीचर्स

    India Cheapest Electric Car Price: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) की मांग लगातार बढ़ रही है, और ऑटोमेकर्स भी इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं. जहां एक ओर टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर सेगमेंट में EVs की बिक्री में उछाल देखा जा रहा है, वहीं अब 4-व्हीलर सेगमेंट में भी इलेक्ट्रिक कारों का दौर शुरू हो चुका है.

    Cheapest electric cars in India Vayve Eva and MG Comet EV check details
    Image Source: Social Media

    India Cheapest Electric Car Price: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) की मांग लगातार बढ़ रही है, और ऑटोमेकर्स भी इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं. जहां एक ओर टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर सेगमेंट में EVs की बिक्री में उछाल देखा जा रहा है, वहीं अब 4-व्हीलर सेगमेंट में भी इलेक्ट्रिक कारों का दौर शुरू हो चुका है. इन कारों में सबसे सस्ती और लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार Eva है, जो भारतीय बाजार में ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

    भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

    अगर आप भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानना चाहते हैं, तो Eva का नाम जरूर सुना होगा. यह कार खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है, जो कम बजट में इलेक्ट्रिक कार का अनुभव लेना चाहते हैं. Eva की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दो वयस्क और एक बच्चे के लिए पर्याप्त स्पेस प्रदान करती है, जिससे छोटी फैमिली के लिए यह एक आदर्श विकल्प बन जाती है.

    Eva के वेरिएंट्स और कीमतें

    Eva इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है—नोवा (Nova), स्टैला (Stella), और वेगा (Vega). इसके सबसे सस्ते वेरिएंट नोवा की एक्स-शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि स्टैला वेरिएंट की कीमत 3.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट वेगा की कीमत 4.49 लाख रुपये है. इस तरह, Eva भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में स्थापित हो चुकी है, जो कम बजट में बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार का अनुभव प्रदान करती है.

    सिंगल चार्ज में दूरी और बैटरी की क्षमता

    Eva में तीन वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग बैटरी पैक दिए गए हैं, जो कार की रेंज को प्रभावित करते हैं. Eva के नोवा वेरिएंट में 9 kWh का बैटरी पैक है, जो एक सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है. इसके मिड वेरिएंट स्टैला में 12.6 kWh का बैटरी पैक है, जो सिंगल चार्ज में 175 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. वहीं, टॉप वेरिएंट वेगा में 18 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे यह कार एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

    Eva की खासियत और फीचर्स

    Eva में ड्राइवर एयरबैग और CCS2 फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं. इसके अलावा, इस कार में एक अनोखा फीचर भी है – लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा, जो सफर के दौरान आपकी तकनीकी जरूरतों को पूरा कर सकता है. इसके बैटरी पैक को फास्ट चार्ज किया जा सकता है, जिससे लंबे सफर के लिए यह कार एक सुविधाजनक विकल्प बन जाती है. 

    ये भी पढ़ें: दमदार सेफ्टी फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ, स्टाइलिश लुक... भारत में लॉन्च हुई नई Tata Sierra, जानें कीमत