क्रिकेट में बाउंड्री कैच को लेकर लंबे समय से चली आ रही बहस अब समाप्त होने जा रही है. मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने इस नियम में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद को बार-बार उछालने की तकनीक को सीमित कर दिया है. नया नियम अक्टूबर 2026 से MCC के आधिकारिक नियमों में शामिल होगा, लेकिन ICC इसे पहले ही लागू करने जा रही है.
17 जून से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से यह नियम प्रभावी हो जाएगा.
नया नियम क्या कहता है?
अब यदि कोई फील्डर बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद को हवा में उछालता है, तो उसके पास केवल एक बार ही गेंद को हवा में उछालने का अधिकार होगा. इसके बाद फील्डर को या तो गेंद खुद पकड़नी होगी या फिर साथी खिलाड़ी को कैच लेने देना होगा.
इसका मतलब यह है कि पुराने नियम, जहां खिलाड़ी हवा में कई बार गेंद को उछालकर खुद को दोबारा बाउंड्री के अंदर लाते थे और फिर कैच पूरा करते थे, अब अमान्य होंगे.
दो प्रमुख स्थितियां जो अब बदलेंगी:
पहली स्थिति:
अगर कोई खिलाड़ी बाउंड्री के अंदर से गेंद को उछालकर खुद बाउंड्री के बाहर जाता है और फिर हवा में गेंद को बार-बार उछालता है, तो अब उसे केवल एक बार ही गेंद को हवा में उछालने की अनुमति होगी. पहले इस तकनीक का इस्तेमाल कर खिलाड़ी लगातार हवा में गेंद उछालकर कैच पूरा कर लेते थे.
दूसरी स्थिति:
यदि एक खिलाड़ी बाउंड्री के बाहर से गेंद को उछालकर बाउंड्री के अंदर फेंकता है और फिर दूसरे खिलाड़ी ने कैच लिया, तो यह कैच तभी वैध माना जाएगा जब गेंद को उछालने वाला खिलाड़ी बाउंड्री के अंदर हो. अगर वह बाउंड्री के बाहर है, तो बल्लेबाज नॉट आउट रहेगा.
माइकल नेसेर का कैच बना था बड़ा मुद्दा
2023 में बिग बैश लीग (BBL) में माइकल नेसेर द्वारा बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद को बार-बार हवा में उछालते हुए लिया गया कैच क्रिकेट जगत में बड़े विवाद का कारण बना था.
👏 Quite a few questions have emerged following this outstanding bit of fielding in the @BBL.@Gmaxi_32 provides expert commentary as to why this indeed was Out.
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) January 1, 2023
See here for the Law: https://t.co/A1dNCFU9vo#MCCLawspic.twitter.com/OppIx2ufa6
नेसेर ने नियमों के मुताबिक कैच तो वैध तरीके से लिया, लेकिन इसने खेल की ‘स्पोर्टिंग स्पिरिट’ पर सवाल खड़े कर दिए. आलोचकों का मानना था कि बाउंड्री से काफी बाहर जाकर गेंद को उछालना खेल की नैतिक भावना के खिलाफ है. यही घटना इस नियम में बदलाव की बड़ी वजह बनी.
इससे पहले भी उठे थे सवाल
2020 में BBL में भी ऐसी ही स्थिति आई थी, जब ब्रिसबेन हीट के मैट रैनशॉ ने बाउंड्री के बाहर से गेंद को अंदर फेंका और साथी खिलाड़ी टॉम बंटन ने कैच पूरा किया था. उस समय भी थर्ड अंपायर ने कैच को मान्य करार दिया था, लेकिन इस पर काफी बहस हुई थी.
Matthew Wade has to go after this spectacular effort from Matt Renshaw that will lead to plenty of debate about the Laws of Cricket! #BBL09 pic.twitter.com/wGEN8BtF5u
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 9, 2020
MCC के अन्य हालिया बदलाव
MCC ने हाल ही में क्रिकेट के दो अन्य नियमों में भी बड़े सुधार किए हैं:
1. वनडे में दो नई गेंदों के नियम में संशोधन
यह नियम 2 जुलाई से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज में लागू होगा.
2. कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम में सुधार
कब से लागू होंगे नए नियम?
MCC द्वारा औपचारिक रूप से ये नियम अक्टूबर 2026 से MCC के कानूनों में शामिल किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- अमेरिका, रूस, फ्रांस... इजराइल-ईरान जंग में किसका साथ देंगे भारत के 5 पक्के दोस्त? क्या होगा असर?