रूस-यूक्रेन के बीच एक हफ्ते के लिए सीजफायर, ट्रंप ने दी जानकारी, बोले- मैंने पुतिन से गोलीबारी...

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है.

Ceasefire between Russia and Ukraine for a week Donald Trump
Image Source: Social Media

Russia-Ukraine Ceasefire: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक हफ्ते के लिए सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हो गए हैं. हालांकि, इस दावे पर अब तक रूस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

यह बयान ऐसे समय में आया है, जब युद्ध को लेकर वैश्विक चिंताएं बनी हुई हैं और कई देश स्थायी संघर्ष विराम की दिशा में प्रयास तेज करने की बात कर रहे हैं.

कैबिनेट मीटिंग में ट्रंप का बयान

वॉशिंगटन में अमेरिकी सरकार के संभावित शटडाउन को लेकर बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा में सीजफायर और यूक्रेन युद्ध से जुड़े हालात पर बात की. इसी दौरान उन्होंने कहा कि यूक्रेन में अस्थायी युद्धविराम का फैसला भीषण ठंड के कारण लिया गया है.

ट्रंप के मुताबिक, क्षेत्र में मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्होंने खुद राष्ट्रपति पुतिन से संपर्क किया और आग्रह किया कि कीव समेत यूक्रेन के शहरों और कस्बों पर गोलीबारी रोकी जाए.

मैंने व्यक्तिगत रूप से पुतिन से बात की- ट्रंप

ट्रंप ने अपने बयान में कहा, "बहुत ज्यादा ठंड की वजह से मैंने व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि कीव और दूसरे शहरों पर हमले न किए जाएं." उन्होंने आगे कहा कि पुतिन इस अस्थायी रोक पर सहमत हो गए हैं और इसे उन्होंने 'अच्छा कदम' बताया.

हालांकि, रूस की ओर से इस कथित सहमति को लेकर अभी तक कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

स्थायी संघर्ष विराम की दिशा में ट्रंप के प्रयास

डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद से ही रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने को अपनी विदेश नीति की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल किया है. उनके कार्यकाल में अमेरिका ने इस संघर्ष में मध्यस्थ की भूमिका निभाने की कोशिशें तेज कर दी हैं.

इन्हीं प्रयासों के तहत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच त्रिपक्षीय बैठकें आयोजित की गईं. इन वार्ताओं में अमेरिका की ओर से ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और जारेड कुशनर शामिल हुए. अगली दौर की बातचीत 1 फरवरी 2026 को प्रस्तावित बताई जा रही है.

संघर्ष विराम में कहां फंसा है मामला?

संघर्ष विराम को लेकर अमेरिका और यूक्रेन ने मिलकर एक 20-सूत्रीय योजना तैयार की है, जिस पर रूस के साथ बातचीत चल रही है. हालांकि, इस प्रस्ताव पर रूस की तरफ से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शांति प्रक्रिया में सबसे बड़ी अड़चन यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र डोनबास को लेकर है. कहा जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन यूक्रेन पर दबाव बना रहा है कि वह डोनबास क्षेत्र रूस को सौंपने के बदले सुरक्षा गारंटी स्वीकार करे. यूक्रेन ने फिलहाल इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है, जिससे बातचीत जटिल बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Gold-Silver Price: आग उगल रही चांदी की कीमत! सोना भी बना रॉकेट, कब कम होगा रेट?