क्या सच में पत्ता गोभी से पता चलता है गर्भ में बेटा है या बेटी? जानिए वायरल 'Cabbage Gender Test' की हकीकत

    Cabbage Gender Test: गर्भावस्था के दौरान माता-पिता के मन में सबसे ज्यादा उत्सुकता इस बात को लेकर होती है कि उनके घर में बेटा आएगा या बेटी? इस सवाल का जवाब पाने के लिए कुछ लोग मेडिकल जांच का सहारा लेते हैं.

    Cabbage Gender Test tells you have girl or boy
    Image Source: Social Media

    Cabbage Gender Test: गर्भावस्था के दौरान माता-पिता के मन में सबसे ज्यादा उत्सुकता इस बात को लेकर होती है कि उनके घर में बेटा आएगा या बेटी? इस सवाल का जवाब पाने के लिए कुछ लोग मेडिकल जांच का सहारा लेते हैं, तो कई लोग घर में मजे-मजे में पुराने घरेलू नुस्खे भी आजमाते हैं. ऐसा ही एक अनोखा टेस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे 'Cabbage Gender Test' कहा जाता है.

    इस टेस्ट को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घरेलू तरीका गर्भ में पल रहे बच्चे का जेंडर बता सकता है. चलिए जानते हैं क्या है यह टेस्ट, इसका तरीका और इसके पीछे की सच्चाई.

    क्या है पत्ता गोभी जेंडर टेस्ट?

    इस वायरल टेस्ट में लाल पत्ता गोभी (Red Cabbage) और गर्भवती महिला का सुबह का पहला यूरिन इस्तेमाल किया जाता है. प्रक्रिया बेहद आसान मानी जाती है.

    कैसे किया जाता है यह टेस्ट?

    सबसे पहले लाल पत्ता गोभी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर पानी में उबालें. इसके बाद गोभी का पानी अलग कर लें और ठंडा होने दें. अब इसमें महिला का सुबह का पहला यूरिन मिलाएं. यदि पानी का रंग गुलाबी या हल्का लाल हो जाए तो कहा जाता है कि बेटा होगा. अगर रंग नीला या बैंगनी ही बना रहे तो लोग मानते हैं कि बेटी होगी.

    क्या इस टेस्ट में सच्चाई है?

    वैज्ञानिकों और हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस टेस्ट का कोई भी मेडिकल आधार नहीं है. असल में, लाल पत्ता गोभी में एक प्राकृतिक pH इंडिकेटर होता है, जो यूरिन की अम्लता (Acidity) के अनुसार रंग बदलता है. यूरिन का pH कई कारणों से बदल सकता है, जैसे डाइट, हाइड्रेशन, या किसी संक्रमण के कारण. इसका बच्चे के लिंग से कोई संबंध नहीं है.

    क्यों लोग कर रहे हैं ये टेस्ट?

    हालांकि यह टेस्ट पूरी तरह से वैज्ञानिक रूप से गलत है, फिर भी कई लोग इसे मस्ती, जिज्ञासा या ‘जेंडर रिवील’ पार्टी के दौरान मनोरंजन के तौर पर आजमा रहे हैं. इसे गंभीरता से लेने के बजाय लोग इसे सिर्फ एक मजेदार अनुभव मानते हैं.

    ध्यान देने वाली बात

    भारत में जन्म से पहले बच्चे का लिंग पता करना कानूनन अपराध है. ऐसे में इस तरह के घरेलू नुस्खों को केवल मनोरंजन तक ही सीमित रखें. गर्भावस्था के दौरान कोई भी जानकारी या जांच सिर्फ डॉक्टर की सलाह से ही कराएं.

    Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अलग-अलग खबरों पर आधारित है. Bharat 24 इसमें लिखी बातों की पुष्टि या समर्थन का दावा नहीं करता है.

    यह भी पढ़ें: सुहागरात पर कौन सी वो पांच गलतियां कर बैठते हैं मर्द? मुश्किल में पड़ जाता है रिलेशन