Himachal में बड़ा बस हादसा! नालागढ़ में बस पलटी, 40 लोग घायल

    Bus accident in Himachal Nalagarh

    हिमाचल प्रदेश में सोलन के नालागढ़-स्वरघाट मार्ग पर सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां सरकाघाट डिपो की हिमाचल रोडवेज (HRTC) की बस गोलाजमाला के पास बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 44 यात्री सवार थे जिनमें से 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।