BSNL 5G का इंतजार खत्म! कंपनी ने कई शहरों में शुरू किया ट्रायल, जल्द मिलने लगेगी कनेक्टिविटी

    BSNL 5G Service: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपनी 4G सेवा लॉन्च करते ही 5G कनेक्टिविटी के लिए भी बड़े कदम उठा दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल के अंत तक BSNL के ग्राहकों को देश में 5G सेवा मिलने लगेगी.

    BSNL to launch 5G service by year-end trials underway in multiple cities
    Image Source: Freepik

    BSNL 5G Service: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपनी 4G सेवा लॉन्च करते ही 5G कनेक्टिविटी के लिए भी बड़े कदम उठा दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल के अंत तक BSNL के ग्राहकों को देश में 5G सेवा मिलने लगेगी. कंपनी ने कई प्रमुख शहरों में 5G ट्रायल भी शुरू कर दिया है और जल्द ही इसे पूरे देश में लागू करने की योजना है.

    5G पायलट प्रोजेक्ट हुआ सफल

    BSNL के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर विवेक दुआ के अनुसार, कंपनी का 5G पायलट प्रोजेक्ट पूरी तरह से सफल रहा है. 4G नेटवर्क अब पूरी तरह 5G के लिए तैयार है और ट्रायल खत्म होते ही इसे 5G पर अपग्रेड कर दिया जाएगा. BSNL का नेटवर्क पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है, जिसे टीसीएस और तेजस नेटवर्क के साथ मिलकर विकसित किया गया है.

    देशभर में तेजी से बढ़ रहे BSNL के 4G टावर

    BSNL ने अब तक पूरे भारत में एक लाख 4G टावर इंस्टॉल कर लिए हैं और आगे एक लाख और टावर लगाने की योजना बना रही है. इस विस्तार से BSNL की सेवा क्षेत्र और कनेक्टिविटी दोनों में काफी सुधार होगा, जिससे ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क और तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी.

    BSNL ने अगस्त में जोड़े सबसे ज्यादा ग्राहक

    हाल ही में टेलीकॉम सेक्टर में BSNL ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए अगस्त में सबसे ज्यादा नए मोबाइल ग्राहक जोड़े. टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के आंकड़ों के मुताबिक, BSNL के साथ 13.85 लाख नए ग्राहक जुड़े, जबकि एयरटेल ने केवल 4.96 लाख नए ग्राहक ही जोड़े. यह BSNL के लिए बड़ी जीत है, खासकर तब जब पिछले साल कई प्राइवेट कंपनियों ने रिचार्ज दरें बढ़ा दी थीं, जिससे ग्राहक BSNL की ओर रुख करने लगे थे.

    ये भी पढ़ें: Apple दे रहा 2 से 5 मिलियन डॉलर तक का इनाम, बस करना होगा ये काम; जानें कैसे करें आवेदन