नई दिल्लीः प्राइवेट टेलीकॉम ने हालही में अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा किया था. इसका भरपूर लाभ BSNL को मिला. अधिक कीमत होने के कारण लोगों ने BSNL की ओर रुख करना शुरू कर डाला है. ऐसे में तब से लेकर अब तक बीएसएनएल कंपनी कई सस्ते प्लान लॉन्च कर चुकी है. इसी क्रम में कंपनी ने एक रुपये की कीमत वाला प्लान भी लॉन्च किया है. इसमें आपको डेटा और कॉल बेनेफिट्स मिलने वाला है. आइए विस्तार से इस प्लान के बारे में जानते हैं.
91 रुपये की कीमत वाला प्लान किया लॉन्च
दरअसल 100 रुपये से कम कीमत वाली लिस्ट में इस प्लान को शामिल किया गया है. उन लोगों के लिए यह प्लान सबसे अधिक काम आने वाला है जो सिर्फ अपना नंबर चालू रखने के लिए कम कीमत वाले प्लान की खोज कर रहे हैं. इस कीमत में ग्राहक को 90 दिनों की वैधता मिलेगी. यानी महज 1 रुपये में एक दिन की वैधता ग्राहक को मिली. . इस प्लान के तहत 15 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग की जा सकेगी. साथ ही साथ 1 1 पैसे की दर से 1MB डाटा मिलेगा.
35 दिनों तक वैध कीमत भी कम
वहीं कंपनी के पास एक ऐसा प्लान भी मौजूद है जो केवल 107 रुपये की कीमत वाला है. इसमें ग्राहक को 35 दिनों की वैधता मिलने वाली है. साथ ही 35 दिनों के लिए 3जीबी डेटा दिया जा रहा है. ध्यान रहे इस कीमत में अनलिमीटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलने वाली. क्योंकी सभी नेटवर्क पर 200 मिनट की कॉलिंग ही दी जाती है.
यह भी पढ़े: इंस्टाग्राम ला रहा कमाल का फीचर, 24 घंटों में गायब हो जाएगी आपकी चैट और सेंड की हुई वीडियो