मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका, सस्ते प्लान में अब नहीं मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा भी मिलेगा कम

    भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने प्रीपेड प्लान में बड़े बदलाव किए हैं, जिससे लाखों यूजर्स को झटका लगा है. पहले जो 197 रुपये वाला प्लान काफी लोकप्रिय था, अब उसमें कई अहम परिवर्तन किए गए हैं.

    BSNL 197 recharge plan users will not get unlimited calling
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने प्रीपेड प्लान में बड़े बदलाव किए हैं, जिससे लाखों यूजर्स को झटका लगा है. पहले जो 197 रुपये वाला प्लान काफी लोकप्रिय था, अब उसमें कई अहम परिवर्तन किए गए हैं. BSNL ने इस प्लान के बेनिफिट्स में कटौती कर दी है, जिसके बाद अब यह प्लान पहले जैसा सस्ता और सुविधाजनक नहीं रहा.

    197 रुपये के प्लान में कटौती

    अब बीएसएनएल का 197 रुपये का प्लान पहले से काफी महंगा और कम लाभ वाला हो गया है. पहले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेली डेटा, और 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती थी, जो 15 दिनों के लिए उपलब्ध थी. इसके साथ ही इस प्लान की 70 दिन की वैलिडिटी भी एक बड़ा आकर्षण था.

    लेकिन अब बीएसएनएल ने इस प्लान के बेनिफिट्स को रिवाइज कर दिया है. नए बदलावों के अनुसार, अब 54 दिन की वैलिडिटी मिलेगी, और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा को समाप्त कर दिया गया है. अब यूजर्स को केवल 300 मिनट्स कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा, अब 4GB डेटा ही मिलेगा, जो पहले दिए गए 2GB डेटा से काफी कम है. एसएमएस की सुविधा भी घटाकर केवल 100 फ्री एसएमएस की गई है, जो पूरे प्लान की वैलिडिटी के दौरान उपलब्ध होंगे.

    क्यों था ये प्लान यूजर्स के बीच लोकप्रिय?

    इस प्लान की खासियत यह थी कि इसे लंबी वैलिडिटी के लिए पसंद किया जाता था. 70 दिन की वैलिडिटी के साथ, यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प था, जो हर महीने रिचार्ज नहीं कर पाते थे. इसके अलावा, इसका इनकमिंग कॉल और डेली कॉलिंग पैक उन यूजर्स के लिए था जो सस्ते में ज्यादा समय तक अपना नंबर एक्टिव रखना चाहते थे.

    यूजर्स पर पड़ेगा असर

    बीएसएनएल द्वारा किए गए इन बदलावों से अब बहुत से यूजर्स को परेशानी हो सकती है. इस प्लान को पहले किफायती और सुविधाजनक माना जाता था, लेकिन अब इसकी लिमिटेड सुविधाएं और कम वैलिडिटी के साथ यह ज्यादा आकर्षक नहीं रह गया. ऐसे में, अब यूजर्स को नए विकल्पों की तलाश करनी पड़ सकती है.

    ये भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किए AI-पावर्ड गेमिंग लैपटॉप, स्पीड और परफॉर्मेंस है शानदार, कीमत 1.55 लाख से शुरू