सीमा पार से दुस्साहस का करारा जवाब, BSF ने नष्ट कीं पांच पाकिस्तानी चौकियां; आतंकी लॉन्च पैड भी तबाह

    जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार उकसावे की कार्रवाई का भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सख्त जवाब दिया है.

    BSF destroyed five Pakistani posts terrorist launch pads
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार उकसावे की कार्रवाई का भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सख्त जवाब दिया है. हाल ही में एक गुप्त ऑपरेशन के तहत BSF ने पाकिस्तान की पांच चौकियों के साथ एक आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह तबाह कर दिया. हालांकि, यह ऑपरेशन किस दिन अंजाम दिया गया, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. इस पूरे अभियान की जानकारी BSF अधिकारियों ने बुधवार को साझा की.

    गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया

    BSF के कमांडेंट चंद्रेश सोना ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया. उन्होंने कहा, "हमने उनकी कई संपत्तियों को निशाना बनाकर नष्ट किया, जिनमें मस्तपुर क्षेत्र में स्थित एक आतंकी लॉन्च पैड भी शामिल था." इसके अलावा पाकिस्तान की पांच चौकियों और कई बंकरों को भी ध्वस्त कर दिया गया.

    कमांडेंट के अनुसार, यह सख्त कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की गई है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया गया था. सांबा सेक्टर में BSF की मुस्तैदी ने पाकिस्तान के मंसूबों को नष्ट कर दिया. 8 मई को पाकिस्तान की ओर से करीब 45-50 आतंकियों के समूह ने सीमा पार करने की कोशिश की थी, लेकिन सतर्क BSF जवानों ने उन्हें समय रहते पीछे खदेड़ दिया.

    'हमारे जवानों ने सटीक और भारी फायरिंग की'

    BSF के डीआईजी एस.एस. मंड ने बताया कि "हमने पहले ही वॉर-गेमिंग के जरिए स्थिति का पूर्वाभास कर लिया था. दुश्मन की हलचल बढ़ते ही हमारे जवानों ने सटीक और भारी फायरिंग की, जिससे डेढ़ घंटे में कई पाकिस्तानी बंकर तबाह कर दिए गए."

    इस ऑपरेशन की एक खास बात यह रही कि महिला सैनिकों ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई. डीआईजी मंड ने गर्व के साथ कहा, "हमारी महिला जवानों ने मोर्चा संभाला और हर चुनौती को साहस के साथ स्वीकार किया. हमें उन पर गर्व है. अगर दुश्मन ने फिर कोई हरकत की, तो हमारा जवाब पहले से भी ज्यादा कठोर होगा."

    इस बीच किश्तवाड़ के सिंहपोरा और चतरू क्षेत्रों में गुरुवार तड़के 3-4 आतंकियों की मौजूदगी की खबर के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेरकर अभियान तेज कर दिया है.

    ये भी पढ़ेंः तेज आंधी-मूसलधार बारिश से दिल्ली समेत कई राज्यों में भीषण तबाही, ट्रैफिक से लेकर हवाई सफर तक सब हुआ बेहाल