Ghazipur News: गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को दंग कर दिया है. शादी के बाद नई नवेली दुल्हन जब ससुराल विदा हो रही थी, तो रास्ते में ही उसका प्रेमी आ धमका और उसकी पूरी जिंदगी का रुख ही बदल गया. इस मामले ने परंपराओं और रिश्तों की बुनियाद पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
बॉयफ्रेंड ने दूल्हे से कही ये बात
3 जून की रात बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में धूमधाम से शादी हुई. दूल्हा बृजेश कुमार और दुल्हन ने परिवारवालों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में सारी रस्में निभाईं. अगले दिन सुबह दुल्हन को विदा कर दिया गया और वह कार से ससुराल जा रही थी. परंतु रास्ते में एक बाइक सवार युवक ने गाड़ी रोक दी. उसने दूल्हे से कहा कि दुल्हन की मां की तबीयत बहुत खराब हो गई है और उसे अपनी मां से मिलना जरूरी है. दूल्हे ने बिना किसी शक के अपनी पत्नी को जाने दिया.
दूल्हा करता रहा इंतजार मगर नहीं आई दुल्हन
यह युवक दुल्हन का प्रेमी था, जो पहले से शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे भी थे. उसने दुल्हन को अपनी बाइक पर बिठाया और दोनों फरार हो गए. जब दूल्हा काफी देर इंतजार के बाद भी दुल्हन वापस नहीं आई, तो वह ससुराल पहुंचा. वहां जाकर उसे पता चला कि उसकी नई दुल्हन अपने प्रेमी के साथ गायब हो चुकी है.
दूल्हे ने दुल्हन को दिए थे 2 लाख के गहने
दूल्हे ने बताया कि शादी में उसने दुल्हन को करीब दो लाख रुपये के गहने गिफ्ट किए थे, जो अब प्रेमी के साथ फरार हो गए हैं. दुल्हन के परिवार ने इस घटना को लेकर बिरनो थाने में तहरीर दी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसओ बिरनो ने बताया कि आरोपी प्रेमी को जल्द गिरफ्तार करने की कार्रवाई जारी है.