सोने की ईंट की पूजा से दूर होगी हर बीमारी.. मां-पत्नी के इलाज का दिया झांसा, तंत्र-मंत्र के नाम पर कारोबारी से ठग लिए 19 लाख

    दिल्ली के शास्त्री पार्क निवासी संजय कुमार जैन ने लखीमपुर के निघासन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उनकी पत्नी की किडनी खराब है और मां भी कई महीनों से बीमार चल रही हैं. संजय जैन इलाज के प्रयासों में जुटे थे, तभी चार महीने पहले उन्हें एक कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को संजय यादव बताया और कहा कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए उनकी पत्नी और मां का इलाज कर सकता है.

    19 lakhs were swindled from businessman in Lakhimpur Khiri on the pretext of tantra mantra
    Meta AI

    Lakhimpur-Khiri News: अंधविश्वास और लालच जब एक साथ मिलते हैं, तो ठगों को धोखाधड़ी का सुनहरा मौका मिल जाता है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. दिल्ली के एक रियल एस्टेट कारोबारी को तंत्र-मंत्र के नाम पर इतना बड़ा झांसा दिया गया कि उसने अपनी मां और पत्नी की बीमारी के इलाज के लिए 19 लाख रुपये गवां दिए.

    चार महीने पहले आया था कॉल

    दिल्ली के शास्त्री पार्क निवासी संजय कुमार जैन ने लखीमपुर के निघासन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उनकी पत्नी की किडनी खराब है और मां भी कई महीनों से बीमार चल रही हैं. संजय जैन इलाज के प्रयासों में जुटे थे, तभी चार महीने पहले उन्हें एक कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को संजय यादव बताया और कहा कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए उनकी पत्नी और मां का इलाज कर सकता है.

    सांप दिखाकर लिए पैसे, घड़ी और अंगूठी

    संजय यादव नामक व्यक्ति ने उन्हें पलिया बुलाया और पहले 15 लाख रुपये लाने की बात कही. जैन 10 लाख रुपये लेकर पहुंचे. वहां पहुंचने पर आरोपी ने और 11 लाख की मांग की. बाद में उसे निघासन के रिलायंस पेट्रोल पंप पर बुलाया गया, जहां दो अनजान लोग उन्हें गाड़ी में बैठाकर एक सुनसान इलाके में बने मजार पर ले गए. मजार पर उन्होंने एक बड़ा सा सांप दिखाया और कहा कि यह इलाज का हिस्सा है. फिर जैन से 11 लाख रुपये, एक हीरे की अंगूठी और कीमती घड़ी भी ले ली गई. ठगों ने उन्हें एक "सोने की ईंट" दी और कहा कि इसकी पूजा करने से उनकी पत्नी और मां ठीक हो जाएंगी.

    सोने ईंट निकली नकली

    दिल्ली लौटने पर जब संजय ने पूजा की और कोई फर्क नहीं पड़ा, तो उन्हें शक हुआ. ईंट की जांच कराने पर पता चला कि वह नकली थी. जब वे दोबारा लखीमपुर पहुंचे और जांच की, तो पता चला कि संजय यादव नामक व्यक्ति असल में इरफान अंसारी है, जो मिर्जागंज, निघासन का निवासी है. पुलिस ने कारोबारी की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इरफान पर पहले से भी कई ठगी के मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है.

    ये भी पढ़ें: वफादारी की मिसाल बनी मिनि! 26 बार सांप ने डंसा, फिर भी ना डरी, अपनी जान देकर मालिक के बेटे को बचाया