Bulandshahr News: एक ओर जहां शादी की शहनाइयों की गूंज होनी थी, वहीं दूसरी ओर मातम की चुप्पी ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के छतारी थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां विवाह के दिन ही दुल्हन की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. जयमाला से पहले ही दुल्हन की सांसें थम गईं, जिससे खुशियों का माहौल गहरे शोक में तब्दील हो गया.
क्या है पूरा मामला?
यह दुखद हादसा 17 मई की रात को हुआ, जब शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव डड़ुआ मुस्तफाबाद से चुन्नीलाल के पुत्र टिंकू की बारात गांव कमौना पहुंची थी. बारात का स्वागत पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ हुआ. मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी और कुछ बाराती भोजन करने के बाद लौट गए, जबकि दूल्हा और कुछ बाराती वहीं रुक गए.
रात करीब 2 बजे दुल्हन सोनम ने पेट दर्द की शिकायत की. परिवार ने तुरंत उसे इलाज के लिए अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
संदेह के घेरे में हालात
अस्पताल में हुई अचानक मौत को देखते हुए डॉक्टरों ने पुलिस को सूचित किया. अलीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट आने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. रविवार को गांव में गमगीन माहौल में सोनम का अंतिम संस्कार किया गया. इस हृदयविदारक घटना से जहां शादी के सपने चकनाचूर हो गए, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
पुलिस ने क्या बताया?
थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. यदि परिजनों द्वारा तहरीर दी जाती है, तो पुलिस मामले की आगे जांच करेगी.
ये भी पढ़ें: ससुर के साथ फुर्र हुई बहू, साथ ले गई दो बच्चे.. पति ने पत्नी को खोजने के लिए रखा ये इनाम