सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘मौत का टिफिन’: 6 महीने पुरानी पनीर मखनी ने उड़ाए होश!

    नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जिसे देखकर हंसी भी आती है और कभी-कभी हैरानी भी होती है. खासकर जब बात लड़कों की अजीबोगरीब हरकतों की हो, तो सीमाएं टूटती नजर आती हैं.

    Boys Closed Paneer Makhni for six month in tiffin box goes viral
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जिसे देखकर हंसी भी आती है और कभी-कभी हैरानी भी होती है. खासकर जब बात लड़कों की अजीबोगरीब हरकतों की हो, तो सीमाएं टूटती नजर आती हैं. लड़कों के हॉस्टल या दोस्ती में की गई अतरंगी एक्सपेरिमेंट्स अक्सर लोगों को चौंका देते हैं और इसी कड़ी में अब एक नया वीडियो चर्चा में है जिसमें एक 'टिफिन बॉक्स' ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है.

    6 महीने पुराना ‘पनीर मखनी एक्सपेरिमेंट’

    इस वायरल वीडियो में कुछ लड़कों ने ऐसा एक्सपेरिमेंट किया है जिसे देखकर कोई भी अपनी नाक पकड़ ले. वीडियो की शुरुआत में एक लड़का कैमरे के सामने आता है और कहता है, “ये कोई आम टिफिन नहीं है, ये मौत का डिब्बा है.” वजह? इस टिफिन में 6 महीने पुरानी पनीर मखनी बंद है, जिसे उन्होंने जानबूझकर इतने लंबे समय तक नहीं छेड़ा. जैसे ही लड़का टिफिन खोलता है, कैमरा उस बदबूदार और बिगड़े हुए खाने की हालत को दिखाता है. देखने वालों का कहना है कि तस्वीरें और वीडियो तो बस झलक हैं, असल में वहां खड़ा होना शायद किसी सजा से कम नहीं रहा होगा.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by RAHUL VLOGS (@rgpvianrahul)

    इंस्टाग्राम पर वीडियो ने बटोरी तगड़ी सुर्खियां

    यह वीडियो @rgpvianrahul नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे हजारों लोग देख चुके हैं. लेकिन असली मजा तो लोगों के कमेंट्स में है, जहां इंटरनेट यूजर्स अपनी रचनात्मकता दिखा रहे हैं.

    जानिए लोगों ने क्या कहा

    एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा: “भाई उसकी स्मेल मुझे स्क्रीन से आ गई. दूसरे ने लिखा: “लगता है फाइनल डेस्टिनेशन 8 की शूटिंग कर रहे हो. किसी ने इसे लड़कों की हॉस्टल लाइफ का सच बताया और लिखा: “टिपिकल होस्टल बॉयज एक्ट.”एक और यूजर का कहना था: “नाक बंद करके भी नहीं देखा जा रहा भाई.” यह वीडियो मनोरंजन और हास्य के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें दिखाई गई हरकतें खतरनाक हो सकती हैं और इन्हें घर में दोहराने की सलाह नहीं दी जाती.

    नोट: इस खबर की जानकारी पूरी तरह से सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है. इंडिया टीवी या हम इस वीडियो की सत्यता या उद्देश्यों की पुष्टि नहीं करते.

    यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान आज, साथ ले जा रहे हैं ‘गाजर का हलवा’ और ‘ज्ञान का प्रतीक हंस’