बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, 1277 बीएलए को मिली ट्रेनिंग

    बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष, पारदर्शी और तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने की दिशा में बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) को प्रशिक्षित करने का अभियान तेजी से चल रहा है.

    Booth Level Agents training for Bihar Eection 2025
    Image Source: Social Media

    Bihar Eection 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष, पारदर्शी और तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने की दिशा में बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) को प्रशिक्षित करने का अभियान तेजी से चल रहा है. इसी क्रम में शनिवार को जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक अनुसंधान संस्थान, पटना में आयोजित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के आठवें चरण का सफल समापन हो गया. अब तक इस मिशन के तहत कुल 1277 बीएलए को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जो चुनावी पारदर्शिता के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है.

    अरवल से नवादा तक पहुंचे बीएलए

    आठवें चरण में अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया और नवादा जिलों से आए 133 बीएलए ने प्रशिक्षण में भाग लिया. इन प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की संरचना, उसमें संशोधन की प्रक्रिया, संक्षिप्त पुनरीक्षण, मतदान और गणना एजेंट की भूमिका के साथ-साथ बीएलए की जिम्मेदारियों की बारीक जानकारी दी गई.

    मास्टर ट्रेनर्स ने बढ़ाई समझ

    प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी मास्टर ट्रेनर्स — राजेंद्र कर्मशील, देवव्रत मिश्रा, रत्नाम्बर निलय, मनोज कुमार सिंह और प्रेम प्रकाश ने किया.
    सत्र के अंत में प्रश्नोत्तर का दौर रखा गया, जहां प्रतिभागियों ने अपने संदेह खुलकर रखे और विशेषज्ञों ने उन्हें विस्तार से समझाया.

    26 मई को अंतिम सत्र

    जिन बीएलए ने किसी कारणवश अब तक किसी भी प्रशिक्षण सत्र में भाग नहीं लिया है, उनके लिए एक अंतिम अवसर दिया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर 26 मई को अंतिम प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा. सीईओ कार्यालय ने अपील की है कि सभी वंचित बीएलए इस सत्र में भाग लेकर स्वयं को चुनावी व्यवस्था का सशक्त अंग बनाएं.

    ये भी पढ़ें: गुजरात, केरल, पंजाब और बंगाल में उपचुनाव का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग, किस दिन आएगा रिजल्ट