Khushi Mukherjee Suryakumar Yadav Allegations: टीवी और बॉलीवुड की दुनिया हमेशा किसी न किसी खबर से सुर्खियों में रहती है, लेकिन जब ये दुनिया क्रिकेट से जुड़ती है, तो फैंस के लिए चौंकने वाली बात होती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ने भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया. खुशी मुखर्जी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सूर्यकुमार यादव उन्हें रात में मैसेज किया करते थे.
हालांकि, अब दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है. खुशी ने स्पष्ट किया कि उनका नाम किसी भी क्रिकेटर या सेलिब्रिटी से जोड़ना सही नहीं है और उन्होंने कभी किसी लिंकअप को स्वीकार नहीं किया. उनका कहना है, “कई क्रिकेटर मुझे फॉलो करते थे, सूर्यकुमार यादव भी मुझे मैसेज किया करते थे, लेकिन अब हम ज्यादा बात नहीं करते. मुझे अपना नाम किसी से भी जोड़वाना पसंद नहीं है और न ही किसी के साथ लिंकअप में रहना.”
खुशी मुखर्जी कौन हैं?
खुशी मुखर्जी का जन्म कोलकाता में हुआ और आज उनकी उम्र 29 साल है. टीवी और फिल्मों की दुनिया में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2013 में तमिल फिल्म ‘अंजलि थुरई’ से की. इसके बाद खुशी ने तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान भारतीय टीवी इंडस्ट्री और रियलिटी शो से मिली.
एमटीवी के ‘स्प्लिट्सविला 10’ और ‘लव स्कूल 3’ में हिस्सा लेने के बाद खुशी ने बड़ी संख्या में फैंस अपने नाम किया. सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड और एक्सप्लिसिट आउटफिट्स के कारण खुशी हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनके इस सनसनीखेज दावे के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी बातें तेजी से शेयर कर रहे हैं और चर्चा का विषय बन गया है.
दोस्ती में धोखा, चोरी का खुलासा
खुशी ने इससे पहले भी अपने जीवन के संघर्षों को साझा किया. उन्होंने बताया कि उनके ही दोस्तों ने उन्हें नशीली दवा देकर उनके घर से कीमती गहने चुरा लिए. चोरी हुए गहनों की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है. इस घटना के बारे में खुशी ने कहा, “मैं क्या कर सकती हूं? माफ कर दूं या अनदेखा कर दूं? दोनों ही विकल्प संभव नहीं हैं. दोस्त कभी-कभी दुश्मन बन जाते हैं, सफलता पर जलन हो जाती है और कॉम्पिटिशन बढ़ जाता है. मुझे लगता है कि मैं जीवन में अपना रास्ता खो रही हूं. मुझे हार मानने का मन हो रहा है.”
सोशल मीडिया और फैंस की प्रतिक्रिया
खुशी मुखर्जी के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमियों में हलचल मच गई है. लोग इस मामले पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग इस पर चौंक रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खुशी के इस बयान को लेकर जमकर चर्चा हो रही है.
जीवन के संघर्ष और पब्लिक लाइफ
खुशी मुखर्जी का जीवन सिर्फ ग्लैमर और टीवी शो तक ही सीमित नहीं है. उनके संघर्ष और मुश्किलें भी उतनी ही चर्चित रही हैं. दोस्ती में धोखा, निजी जिंदगी में झमेलों और पब्लिक लाइफ में आलोचना, खुशी ने इन सबका सामना किया और हमेशा खुद को पब्लिक के सामने रखा.
उनके इस खुलासे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि टीवी और बॉलीवुड की दुनिया हमेशा ग्लैमर, ड्रामा और विवादों से भरी रहती है. चाहे वह किसी क्रिकेटर का नाम हो या दोस्ती में धोखा, खुशी मुखर्जी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं.
ये भी पढ़ें- ज्यादातर लोगों को नहीं मालूम iPhone के ये कमाल के ट्रिक्स, करते हैं गजब के काम, आप भी करें ट्राई