Viral: फिटनेस और फिल्मी सितारे—इन दोनों का रिश्ता अब इतना गहरा हो चुका है कि लोग सेलेब्स को ही अपनी फिटनेस जर्नी का आदर्श मानते हैं. खासकर जब बात शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन या रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार्स की हो, तो उनकी शानदार बॉडी और परफेक्ट लुक्स से फैंस के लिए नज़रें हटाना मुश्किल होता है. लेकिन ज़रा सोचिए, अगर ये स्टार्स स्लिम और फिट की जगह गोल-मटोल हो जाएं तो क्या होगा?
आपके मन में ऐसी तस्वीरें इमेजिन करना शायद मुश्किल हो, लेकिन एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की बदौलत अब यह मुमकिन हो गया है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे ही कुछ स्टार्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें AI टूल्स की मदद से मोटा दिखाया गया है. ये फनी और दिलचस्प फोटोज इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं.
फेसबुक पर वायरल हुईं तस्वीरें
एक कॉमिक फैन पेज ने हाल ही में कुछ बॉलीवुड एक्टर्स की AI से मॉडिफाइड तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में स्टार्स को ऐसे दिखाया गया है जैसे उन्होंने जिम छोड़कर सीधे मिठाई की दुकान पकड़ ली हो!
इरफान खान की फोटो से शुरुआत होती है, जो भले ही भारीभरकम दिख रहे हैं, लेकिन अब भी उतने ही प्यारे लगते हैं.
रणवीर सिंह की तस्वीर पुलिस की वर्दी में है, लेकिन उनका शरीर ऐसा लग रहा है जैसे हवा से फुला दिया गया हो.
फिर आता है नंबर ऋतिक रोशन का—‘वॉर’ वाले लुक में लेकिन इस बार 6 पैक की जगह पेट दिख रहा है!
शाहरुख खान की फोटो शायद सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है. अपने ट्रेडमार्क फिट अंदाज़ से हटकर यहां वो इतने भारी दिख रहे हैं कि चलना-फिरना तक मुश्किल हो जाए.
अमिताभ बच्चन, जिन्हें हम हमेशा स्टाइल और स्वैग में देखते हैं, इस फोटो में गोल-मटोल अवतार में बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं.
सलमान खान छोटे हेयरकट में दिख रहे हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे वो किसी रेसलिंग चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहे हों.
और अंत में रणबीर कपूर, जो मोटे होने के साथ-साथ थोड़ा सुस्त और थके हुए भी नजर आ रहे हैं. कई लोगों ने उनकी तुलना अर्जुन कपूर या उनके पिता ऋषि कपूर से भी की है.
नजारा फनी है, लेकिन टेक्नोलॉजी कमाल की है
इन तस्वीरों को देखकर जहां एक तरफ हंसी आती है, वहीं दूसरी ओर AI की ताकत भी समझ आती है. कैसे कुछ कोड्स और एल्गोरिदम किसी की पूरी पर्सनालिटी ही बदल सकते हैं—वो भी इतनी रियल दिखने वाली तस्वीरों के साथ.
ये भी पढ़ेंः बाजार खुलते ही लाल हुई द-'लाल' स्ट्रीट, 15 मिनट में करोड़ों रुपये स्वाहा; निवेशकों ने पकड़ा माथा