ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड हुई 'गूंगी', महाराष्ट्र पुलिस ने कसा ऐसा तंज; खुल जाएगा मुंह!

    जब देश की सीमाओं पर गोलियों की गूंज सुनाई दे रही थी और सोशल मीडिया पर ‘#OperationSindoor’ ट्रेंड कर रहा था, तब भारत के कुछ बड़े फिल्मी सितारे खामोश दिखाई दिए.

    Bollywood dumb on Operation Sindoor Maharashtra Police
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: X

    मुंबईः जब देश की सीमाओं पर गोलियों की गूंज सुनाई दे रही थी और सोशल मीडिया पर ‘#OperationSindoor’ ट्रेंड कर रहा था, तब भारत के कुछ बड़े फिल्मी सितारे खामोश दिखाई दिए. जहां कई इंडियन सेलेब्रिटीज ने भारतीय सेना की कार्रवाई का खुलकर समर्थन किया, वहीं कुछ ऐसे भी नाम रहे जो इस मुद्दे पर कुछ कहने से कतराते दिखे.

    इन "चुप्प रहने वालों" में शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा जैसे बॉलीवुड के दिग्गज शामिल हैं. उनकी इस तटस्थता पर अब सवाल उठने लगे हैं—और इस बार सवाल सिर्फ जनता ने नहीं, महाराष्ट्र पुलिस ने भी उठाया.

    पुलिस बनी ट्रोलर: इंस्टाग्राम स्टोरी में किया कटाक्ष

    मामला तब और दिलचस्प हो गया जब महाराष्ट्र पुलिस ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से इन सितारों की चुप्पी पर तंज कस दिया. पुलिस ने एक मीम री-शेयर किया, जिसमें AI-जेनरेटेड चेहरों के साथ कुछ बॉलीवुड सितारे नजर आ रहे थे—पोस्ट के साथ टेक्स्ट था:

    "डियर सेलेब्रिटीज, अब सब सेफ है. अब आप दोबारा इंस्टाग्राम की ओर रेंग सकते हैं. अब इंटरनेशनल फैनबेस को नाराज करने का कोई खतरा नहीं!"

    यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई—क्या स्टार्स का चुप रहना भी एक स्टैंड होता है?

    सोशल मीडिया पर बंटे लोग, आया मिला-जुला रिएक्शन

    एक ओर जहां कई लोगों ने बॉलीवुड की चुप्पी को ‘स्वार्थी चुप्पी’ करार दिया, वहीं कुछ ने कलाकारों के 'न बोलने' के अधिकार का समर्थन भी किया.

    विक्रम नाम के एक यूज़र ने लिखा, “क्या हम अब भी एक लोकतांत्रिक समाज में हैं या नहीं? किसी मुद्दे पर चुप रहना भी तो एक व्यक्तिगत अधिकार है.”

    paresh rawal

    चेतन नाम के यूज़र ने 'नायक' फिल्म से परेश रावल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा: “अरे ये तो धोती खोल रहा है!”

    वहीं एक अन्य यूज़र ने सुझाव दिया, “मुंबई पुलिस को इन लोगों की VIP सिक्योरिटी रद्द कर देनी चाहिए.”

    सेना के साथ कौन खड़ा हुआ, कौन नहीं?

    • शाहरुख खान, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, और सलमान खान ने ऑपरेशन सिंदूर पर कोई सीधा स्टेटमेंट नहीं दिया.
    • आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, और रणवीर सिंह ने खुलकर भारतीय सेना का समर्थन किया. आलिया ने तो Cannes Film Festival में अपना डेब्यू तक कैंसिल कर दिया.
    • आमिर खान, जो सोशल मीडिया पर नहीं हैं, ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट कर सेना के साथ एकजुटता जताई.
    • सलमान खान ने युद्धविराम की अपील करते हुए ट्वीट किया, लेकिन बाद में वह ट्वीट डिलीट कर दिया, जिससे वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.

    क्या स्टारडम का मतलब है मौन रहना?

    यह कोई पहली बार नहीं जब ऐसे संवेदनशील मौके पर बॉलीवुड बंटा नजर आया हो. कुछ सितारे अपने अंतरराष्ट्रीय फैनबेस और ब्रांड वैल्यू को देखकर बोलने से बचते हैं, तो कुछ डरते हैं कि कहीं उनकी राय उन्हें विवादों में न घसीट ले, लेकिन जब जनता 'रिअल हीरो' ढूंढती है, तब पर्दे के पीछे की चुप्पी ज़्यादा गूंजती है.

    ये भी पढ़ेंः 4 दिनों में ही घुटने पर आ गया था पाकिस्तान, भारत ने कैसे दी मात? अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा