Akriti Negi And Dhanashree Verma: अशनीर ग्रोवर का शो ‘राइज एंड फॉल’ दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाला यह शो हर हफ्ते अपनी ड्रामेटिक ट्विस्ट्स और अप्रत्याशित घटनाओं से फैंस को जोड़े रखता है. लेकिन हाल के एपिसोड में ऐसा वाकया हुआ, जिसने न सिर्फ कंटेस्टेंट्स को बल्कि दर्शकों को भी हैरान कर दिया.
शो का सेट दो हिस्सों में बंटा है, लग्जरी पेंटहाउस और बेसमेंट. पेंटहाउस के आरामदेह माहौल में अचानक एक रहस्यमयी डर ने जगह बना ली. धनश्री वर्मा, जो पेंटहाउस में रहती हैं, उन्हें लगा कि उन पर काला जादू किया जा रहा है. यह डर तब शुरू हुआ जब आकृति नेगी रेड रूम से बाहर निकलते ही कुछ सामान लेकर अंदर गईं, जिसमें कैंडल, लाइटर, पेन और पेपर शामिल थे.
मजाक ने पकड़ी आग
बाहर खड़ी टीम, मनीषा, अरबाज, धनश्री और अर्जुन ने आकृति को देख कर कहा कि वह धनश्री पर काला जादू कर रही हैं. यह बात जैसे आग की तरह फैल गई. धनश्री घबराकर मेकर्स से लिफ्ट खोलने की गुहार लगाने लगीं और आकृति को शो से बाहर करने तक की बात करने लगीं.
सच क्या था?
जैसे ही सच्चाई सामने आई, सब हंसी से लोटपोट हो गए. पता चला कि आकृति ने जो सामान लिए थे, उनका इस्तेमाल अपनी फैमिली के स्केच बनाने में कर रही थीं. लेकिन मजाक में अरबाज और अर्जुन ने इस डर को और बढ़ा दिया. कैंडल बुझने की घटना ने तो धनश्री के डर को चरम पर पहुंचा दिया. अंत में अरबाज ने सबको समझाया कि यह सब सिर्फ एक मजाक था.
‘राइज एंड फॉल’ का ये हिस्सा न सिर्फ मजेदार था, बल्कि दर्शकों को दिखाता है कि इस शो में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. इस काला जादू के बहाने बने ड्रामे ने शो को और भी दिलचस्प बना दिया है.
यह भी पढ़ें- AI से बदल जाएगा युद्ध का तरीका, 2030 तक ये टेक्नोलॉजी करेंगी राज, जानिए पूरी जानकारी