तकनीकी खराबी, लो विजिबिलिटी, या कोई और वजह? ब्लैक बॉक्स खोलेगा अजित पवार के प्लेन क्रैश का राज

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और प्रमुख राजनीतिक नेता अजित पवार का एक दुखद विमान हादसे में निधन हो गया है.

Black box will reveal the secret of Ajit Pawar plane crash
Image Source: ANI

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और प्रमुख राजनीतिक नेता अजित पवार का एक दुखद विमान हादसे में निधन हो गया है. बुधवार सुबह मुंबई से बारामती की ओर जा रहे उनके निजी चार्टर्ड जेट में भीषण दुर्घटना हुई, जिसमें विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना बारामती हवाई अड्डे के निकट लैंडिंग के दौरान हुई, जहां अजित पवार स्थानीय चुनावों से जुड़ी जनसभाओं में हिस्सा लेने जा रहे थे.

हादसे में अजित पवार के अलावा विमान के दो पायलट, एक फ्लाइट अटेंडेंट और उनका निजी सुरक्षा अधिकारी भी शामिल थे. मृतकों में कैप्टन सुमित कपूर (पायलट), फर्स्ट ऑफिसर शंभवी पाठक (सह-पायलट), फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और सुरक्षा अधिकारी विदीप जाधव के नाम सामने आए हैं. यह विमान बॉम्बार्डियर Learjet 45 मॉडल का आठ सीटर निजी जेट था, जिसे VSR Ventures द्वारा संचालित किया जा रहा था.

हादसे के क्या कारण सामने आए?

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान विमान ने पहले रनवे नजर न आने पर गो-अराउंड (दोबारा चक्कर लगाने) की कोशिश की. एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क के बाद सुबह 8:43 बजे लैंडिंग की मंजूरी मिली, लेकिन इसके तुरंत बाद विमान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और रनवे के पास ही नियंत्रण खो बैठा. प्रत्यक्षदर्शियों और सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि विमान काफी नीचे आ चुका था, फिर अचानक बाईं ओर झुक गया, असंतुलित होकर घूमने लगा और जमीन पर जा गिरा, जहां यह आग का गोला बन गया.

क्रू ने कोई मे-डे कॉल नहीं की

दुर्घटना के समय मौसम में घना कोहरा या कम विजिबिलिटी की बात कही जा रही थी, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में विजिबिलिटी 3000-3500 मीटर बताई गई है. क्रू ने कोई मे-डे (आपातकालीन) कॉल नहीं की, जिससे लगता है कि घटना इतनी तेजी से हुई कि उन्हें प्रतिक्रिया का मौका ही नहीं मिला. एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने जांच शुरू कर दी है और ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर) की मदद से असली कारणों का पता चलेगा.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि विमान मुंबई से सुबह 8 बजे उड़ा था और बारामती एटीसी से 8:18 बजे संपर्क हुआ. पास के गोजुबावी गांव की एक निवासी अनीता आठवले ने बताया कि विमान बहुत नीचे उड़ रहा था, एक चक्कर लगाया और फिर अचानक घूमकर गिर गया.

ये भी पढ़ें- 'उसके साथ एक और बल्लेबाज होता तो...' हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने की शिवम दुबे की तारीफ